Advertisement

वर्ल्ड कप 2019: ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 86 रनों से रौंदा

  • Saurabh Sharma2019-06-29 02:29:23
  • LAST UPDATED : Sun 30, 2019 01:33 0thIST

आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 का एक और बहुप्रतिक्षित मुकाबला शनिवार को लॉर्ड्स मैदान पर ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। यह दोनों टीमें हालांकि शीर्ष-4 में हैं और ऑस्ट्रेलिया तो… Read More

ऑस्ट्रेलिया - न्यूजीलैंड के बीच हुए मैच के 5 बड़े पल

ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के बीच हुए मैच के बड़े पल

Advertisement

#AUSvNZ - एलेक्स कैरी को मिला प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड

उस्मान ख्वाजा (88) और एलेक्स कैरी (71) के शानदार अर्धशतकों और मिचेल स्टार्क की 5 विकेट के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने लॉर्ड्स में खेले गए वर्ल्ड कप मुकाबले में न्यूजीलैंड को 86 रनों से हरा दिया। 

एलेक्स कैरी को मिला प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड ।

देखें हाइलाइट्स - ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड

June 30 (CRICKETNMORE) - उस्मान ख्वाजा (88) और एलेक्स कैरी (71) के शानदार अर्धशतकों और मिचेल स्टार्क की 5 विकेट के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने लॉर्ड्स में खेले गए वर्ल्ड कप मुकाबले में न्यूजीलैंड को 86 रनों से हरा दिया। 

देखें हाइलाइट्स - ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड

NZvAUS: ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 86 रनों से हराया,इन खिलाड़ियों ने किया कमाल

उस्मान ख्वाजा (88) और एलेक्स कैरी (71) के शानदार अर्धशतकों और मिचेल स्टार्क की 5 विकेट के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने लॉर्ड्स में खेले गए वर्ल्ड कप मुकाबले में न्यूजीलैंड को 86 रनों से हरा दिया। 

Advertisement

RECORD: केन विलियमसन ने रचा इतिहास,सबसे तेज 6000 रन मारने वाले तीसरे बल्लेबाज बने

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 40 रन की पारी खेलकर अपने 6000 वनडे रन पूरे कर लिए हैं। विलियमसन सबसे तेज 6000 हजार रन का आंकड़ा छूने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने इसके लिए 139 पारियां खेली हैं। इस मामले में उन्होंने विवियन रिचर्ड्स का रिकॉर्ड तोड़ा,जिन्होंने 141 वनडे पारियों में 6000 रन पूरे किए थे। 

PAKvAFG: पाकिस्तान ने रोमांचक मुकाबले में अफगानिस्तान को 3 विकेट से हराया

इमाद वसीम के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही पाकिस्तान सेमीफाइनल की रेस में बनी हुई है। 

NZvAUS: ट्रेंट बोल्ट ने मचाया धमाल, वर्ल्ड कप 2019 में हैट्रिक लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने शानदार गेंदबाजी करते हुए वर्ल्ड कप 2019 में हैट्रिक लेने वाले दूसरें गेंदबाज बन गए हैं। बोल्ट ने 50वें ओवर में लगातार तीन गेंदों पर उस्मान ख्वाजा,मिचेल स्टार्क और जेसन बेहरेनडॉर्फ को अपना शिकार बनाया। इससे पहले भारत के मोहम्मद शमी ने भी इस वर्ल्ड कप में हैट्रिक ली थी। 

Advertisement

NZvAUS: ऑस्ट्रेलिया टीम बड़ी मुश्किल में,मार्कस स्टोइनिस भी लौटे पवेलियन

जेम्स नीशम ने मार्कस स्टोइनिस के रूप में ऑस्ट्रेलिया की टीम को चौथ झटका दे दिया है। स्टोइनिस ने 26 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 21 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 20.2 ओवर के बाद 4 विकेट पर 90 रन।  

Match-37: न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, प्लेइंग XI की पूरी लिस्ट

आस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने शनिवार को लॉर्ड्स मैदान पर खेले जा रहे आईसीसी विश्व कप-2019 के मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। आस्ट्रेलिया पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी जबकि न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में जाने से एक कदम दूर है। 

आस्ट्रेलिया इस मैच में बिना किसी बदलाव के उतर रही है जबकि न्यूजीलैंड ने मैट हेनरी और कोलिन डी ग्रांडहोम के स्थान पर ईश सोढ़ी और हेनरी निकोलस को टीम में जगह दी है। 

टीम : 

न्यूजीलैंड : मार्टिन गुप्टिल, कोनिल मुनरो, केन विलियम्सन (कप्तान), रॉस टेलर, टॉम लाथम, जिम्मी नीशम, हेनरी निकोलस, ईश सोढ़ी, लॉकी फग्र्यूसन, मिशेल सैंटनर, ट्रेंट बोल्ट। 

आस्ट्रेलिया : एरॉन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जेसन बेहरनडार्फ, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क और नाथन लॉयन।

RECORD: एरॉन फिंच ने रचा इतिहास, वर्ल्ड कप में ऐसा करने वाले दुनिया के तीसरे कप्तान बने

न्यूजीलैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच ने एक चौका जड़कर बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही उन्होंने 2019 वर्ल्ड कप में अपने 500 रन पूरे कर लिए हैं। फिंच वर्ल्ड कप के इतिहास के तीसरे कप्तान बन गए हैं,जिन्होंने एक वर्ल्ड कप में 500 से ज्यादा रन बनाए हैं। इससे पहले श्रीलंका के कप्तान रहते हुए महेला जयवर्धने ने 2007 वर्ल्ड कप में 548 रन और रिकी पोटिंग ने इस वर्ल्ड कप में ही ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करते हुए 539 रन बनाए थे।

Advertisement

RECORD: डेविड वॉर्नर ने रचा इतिहास,न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 रन जड़कर बनाया ये रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने 5 रन बनाते ही एक खास कीर्तिमान बना लिया है। वॉर्नर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 13000 रन पूरे कर लिए हैं। ये कारनामा करने वाले वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के नौंवे खिलाड़ी बन गए हैं। 

NZvAUS: केन विलियमसन के पास इतिहास रचने का मौका,ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बना सकते हैं ये रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन अब तक अपने वनडे करियर में 5968 रन बना चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 32 रन बनाने में अगर विलियमसन कामयाब होते हैं तो वह न्यूजीलैंड के लिए 6000 रन बनाने वाले छठे खिलाड़ी बन जाएंगे। 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसी है न्यूजीलैंड की प्लेइंग XI, जानिए

मार्टिन गुप्टिल, हेनरी निकोल्स, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, टॉम लाथम (विकेटकीपर), जेम्स नीशम, कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, लॉकी फ्युस्टन, ट्रेंट बाउल्ट

Advertisement

न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐसी है ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI, जानिए

ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग XI

एरोन फिंच (c), डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स केरी (w), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जेसन बेहरेनडोर्फ

ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का किया फैसला

मैच 37 में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का किया फैसला।

अफगानिस्तान 150 के पार , 34 ओवेरों में टीम का स्कोर 152/5

अफगानिस्तान का स्कोर :  152/5 (34 ओवर )

स्कोरकार्ड 

Advertisement

NZvAUS: वनडे क्रिकेट में न्यूजीलैंड पर बहुत भारी पड़ी है ऑस्ट्रेलिया,देखें पूरे आंकड़े

ऑस्ट्रेलिया औऱ न्यूजीलैंड के बीच वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 136 मैच खेले गए हैं। जिसमें कंगारू टीम कीवियों पर बहुत भारी पड़ी है। ऑस्ट्रेलिया ने इसमें 90 मैचों में और न्यूजीलैंड ने सिर्फ 39 मैचों में जीत हासिल की है। जबकि 7 मैच बिना किसी परिणाम के साथ खत्म हुए हैं। 

WC 2019: ऑस्ट्रेलिय-न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप में कौन पड़ा है किसपर भारी,देखें आंकड़े

ऑस्ट्रेलिया औऱ न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप के इतिहास में अब तक कुल 10 मैच खेले गए हैं। इसमें ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा बहुत भारी रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने इसमें से 7 मैचों में और न्यूजीलैंड ने सिर्फ 3 मैचों में जीत हासिल की है। 

Weather Update Match 37: न्यूजीलैंड Vs ऑस्ट्रेलिया, जानिए इस मैच में बारिश होगी या नहीं ?

29 जून। आईसीसी विश्व कप-2019 में आज लॉर्ड्स मैदान पर आस्ट्रेलिया का सामना न्यूजीलैंड से होगा। आस्ट्रेलिया पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है। वहीं न्यूजीलैंड का एक पैर सेमीफाइनल में ही है। 

आस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में पहुंचा देगी। हालांकि यह मैच आसान नहीं होगा। न्यूजीलैंड का गेंदबाजी आक्रमण इस विश्व कप में उसकी अभी तक जीतों का सबसे बड़ा कारण रहा है। लॉकी फग्र्यूसन ने छह मैचों में 15 विकेट लिए हैं।

उसके मुख्य गेंदबाज ट्रेंट बाउल्ट बेशक विकेटों के मामले में पीछे हों लेकिन वह अपना योगदान किफायती गेंदबाजी कर देते हुए आए हैं। 

आस्ट्रेलिया के मजबूत शीर्ष क्रम को रोकने की जिम्मेदारी इन्हीं दोनों पर होगी। वहीं कोलिन डी ग्रांडहोम भी अभी अच्छी लय में है। इन तीनों से आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को परेशानी हो सकती है। 

मौसम अपडेट

इस मैच के दौरान तापमान में वृद्धि होगी और बारिश की संभावना नहीं है।

न्यूजीलैंड संभावित प्लेइंग इलेवन: मार्टिन गप्टिल, कॉलिन मुनरो, केन विलियमसन, रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, जेम्स निशम, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मिचेल सैंटनर/ईश सोढ़ी, मैट हेनरी, लोकी फर्ग्युसन, ट्रेंट बोल्ट।

ऑस्ट्रेलिया संभावित प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर, आरोन फिंच, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, जेसन बेहरनडॉर्फ।

Advertisement

NZvAUS: न्यूजीलैंड के खिलाफ इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम

इंग्लैंड के खिलाफ मिली शानदार जीत में ऑस्ट्रेलिया अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी। नाथन कुल्टर नाइस और एडम जैम्पा की जगह टीम में शामिल हुए जेसन बेहरेनडॉर्फ औऱ नाथन लियोन ने बखूबी फायदा उठाया। ऐसे में प्लेइंग इलेवन में किसी बदलाव की संभावना कम है। 

ऑस्ट्रेलिया का संभावित XI: डेविड वॉर्नर, एरॉन फिंच (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जेसन बेहरेनडॉर्फ
 

NZvAUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस प्लेइंग XI के साथ उतर सकती है न्यूजीलैंड,दो बड़े खिलाड़ी बाहर

न्यूजीलैंड अब तक एक ही प्लेइंग इलेवन के साथ खेल रही थी। लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ मिली हार के बाद टीम में दो बड़े बदलाव संभाव हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लैथम की जगह हेनरी निकोल्स और मिचेल सैंटनर की जगह ईश सोढ़ी को मौका मिल सकता है। 

न्यूजीलैंड की संभावित XI: मार्टिन गप्टिल, कॉलिन मुनरो, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स (विकेटकीपर), जेम्स नीशम, कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, मिचेल सेंटनर / ईश सोढ़ी, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट
 

Load More

आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 का एक और बहुप्रतिक्षित मुकाबला शनिवार को लॉर्ड्स मैदान पर ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। यह दोनों टीमें हालांकि शीर्ष-4 में हैं और ऑस्ट्रेलिया तो सेमीफाइनल में भी जगह बना चुकी है। वहीं न्यूजीलैंड का एक पैर सेमीफाइनल में ही है। 

पिछले मैच में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के विजयी क्रम को रोक दिया था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में पहुंचा देगी। हालांकि यह मैच आसान नहीं होगा। न्यूजीलैंड की नजरें न सिर्फ सेमीफाइनल पर हैं बल्कि वह पिछले वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार का भी हिसाब बराबर करना चाहेगी। 

न्यूजीलैंड का गेंदबाजी आक्रमण इस वर्ल्ड कप में उसकी अभी तक जीतों का सबसे बड़ा कारण रहा है। लॉकी फग्र्यूसन ने छह मैचों में 15 विकेट लिए हैं। उसके मुख्य गेंदबाज ट्रेंट बाउल्ट बेशक विकेटों के मामले में पीछे हों लेकिन वह अपना योगदान किफायती गेंदबाजी कर देते हुए आए हैं। 

ऑस्ट्रेलिया के मजबूत शीर्ष क्रम को रोकने की जिम्मेदारी इन्हीं दोनों पर होगी। वहीं कोलिन डी ग्रांडहोम भी अभी अच्छी लय में है। इन तीनों से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को परेशानी हो सकती है। 

बल्लेबाजी में कप्तान केन विलियम्सन का बल्ला भी अच्छी तरह से रन कर रहा है। उन्होंने कई मौकों पर टीम को मुसीबत में से बाहर निकाला है। अनुभवी रॉस टेलर ने भी फॉर्म हासिल कर ली है। 

पिछले मैच में हालांकि यह दोनों ज्यादा योगदान नहीं दे पाए थे लेकिन तब जिम्मी नीशम और कोलिन डी ग्रांडहोम ने अच्छी बल्लेबाजी कर टीम को संभाला था और सम्मानजनक स्कोर दिया था। नीशम ने 97 रन बनाए थे। 

ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों मजबूत भी हैं और फॉर्म में भी हैं।

डेविड वार्नर इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं तो वहीं कप्तान एरॉन फिंच का बल्ला भी रन उगल रहा है। स्टीवन स्मिथ और उस्मान ख्वाजा से न्यूजीलैंड को सावधान रहना होगा। 

निचले क्रम में ग्लैन मैक्सवेल और एलेक्स कैरी से कीवी टीम को बचना होगा। 

गेंदबाजी में मिशेल स्टार्क क्या कर सकते हैं वो इस टूर्नामेंट में बता चुके हैं। कई बार वह टीम को हार के मुंह से बाहर निकाल चुके हैं। पैट कमिंस, जेसन बेहरनडॉर्फ ने भी उनका अच्छा साथ दिया है। 

ऑस्ट्रेलिया इस मैच में जीत हासिल कर अपने पहले स्थान को और मजबूत करना चाहेगी वहीं न्यूजीलैंड दो अंक लेकर पहले स्थान पर पहुंचना चाहेगी।
 

Advertisement

RELATED ARTICLES

Advertisement