वर्ल्ड कप 2019: पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया
-
Saurabh Sharma2019-06-26 11:28:49 - LAST UPDATED : Thu 27, 2019 01:29 0thIST
आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में आज एजबेस्टन मैदान पर पाकिस्तान का सामना न्यूजीलैंड से होगा। अंतिम-4 में जाने के लिए पाकिस्तान को अब अपने सभी मैच जीतने ही होंगे।
पिछले मैच… Read More
Key Events
Scorecard
- RECORD: बाबर आजम ने रचा इतिहास,शतक के मामले में तोड़ा शिखर धवन का बड़ा रिकॉर्ड
- #PAKvNZ: बाबर आजम को मिला प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड
- देखें हाइलाइट्स - पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड
- वर्ल्ड कप 2019: पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराकर पॉइंट्स टेबल में किया उलटफेर,इस नंबर पर पहुंची
- RECORD: बाबर आजम ने किया कमाल, पाकिस्तान के लिए 32 साल बाद किया ये कारनामा
RECORD: बाबर आजम ने रचा इतिहास,शतक के मामले में तोड़ा शिखर धवन का बड़ा रिकॉर्ड
बाबर आजम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए मैच में अपने वनडे करियर का दसवां शतक जड़ा। इसके साथ ही वह सबसे तेज वनडे में 10 शतक लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। बाबर ने 68 पारियों में ये मुकाम हासिल किया है। इस मामले में उन्होंने शिखर धवन को पीछे छोड़ा,जिन्होंने 77 पारियों में अपना 10वां शतक जड़ा था।
Fewest innings to 10 centuries in ODIs
— Mazher Arshad (@MazherArshad) June 26, 2019
55 Quinton de Kock
57 Hashim Amla
68 Babar Azam (today)
77 Shikhar Dhawan
80 Virat Kohli#PakvNZ #CWC19
#PAKvNZ: बाबर आजम को मिला प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड
पाकिस्तान ने बुधवार को आईसीसी विश्व कप-2019 में एजबेस्टन मैदान पर खेले गए मैच में न्यूजीलैंड को छह विकेट से हरा उसे इस टूर्नामेंट की पहली हार सौंपी है। न्यूजीलैंड ने जिम्मी नीशम के नाबाद 97 और कोलिन डी ग्रांडहोम की 64 रनों की पारी के बूते किसी तरह 50 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 237 रन बनाए। इस लक्ष्य को पाकिस्तान ने बाबर आजम की नाबाद 101 और हैरिस सोहेल की 68 रनों की बेहतरीन पारियों के दम पर 49.1 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया।
पाकिस्तान के लिए बाबर आजम ने सबसे अधिक नाबाद 101 रन बनाए। अपनी पारी में बाबर ने 127 गेंदों का सामना किया और 11 चौके लगाए। बाबर आजम को प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड मिला।
देखें हाइलाइट्स - पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड
पाकिस्तान ने बुधवार को एजबेस्टन मैदान पर खेले गए आईसीसी विश्व कप-2019 के मैच में न्यूजीलैंड को छह विकेट से हरा दिया। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर किसी तरह 50 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 237 रनों का स्कोर खड़ा किया। इस लक्ष्य को पाकिस्तान ने 49.1 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया।
देखें हाइलाइट्स - पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड
वर्ल्ड कप 2019: पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराकर पॉइंट्स टेबल में किया उलटफेर,इस नंबर पर पहुंची
पाकिस्तान ने बुधवार को आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में एजबेस्टन मैदान पर खेले गए मैच में न्यूजीलैंड को छह विकेट से हरा उसे इस टूर्नामेंट की पहली हार सौंपी है। इस मैच में कीवी टीम पाकिस्तान से पीछे ही रही। न्यूजीलैंड ने जिम्मी नीशम के नाबाद 97 और कोलिन डी ग्रांडहोम की 64 रनों की पारी के बूते किसी तरह 50 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 237 रन बनाए। इस लक्ष्य को पाकिस्तान ने बाबर आजम की नाबाद 101 और हैरिस सोहेल की 68 रनों की बेहतरीन पारियों के दम पर 49.1 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया।
इसके साथ ही पाकिस्तान की टीम पॉइंट टेबल में उलटफेर कर के छठे नंबर पर पहुंच गई है। पाकिस्तान के अब 7 मैचों में 7 पॉइट हो गए हैं। वहीं सांत मैचों में पहली हार के साथ न्यूजीलैंड के 11 पॉइंट है औऱ वो टेबल में दूसरे नंबर पर बनी हुई है।
RECORD: बाबर आजम ने किया कमाल, पाकिस्तान के लिए 32 साल बाद किया ये कारनामा
बाबर आजम (नाबाद 101) के शतक के दम पर पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हरा दिया। इस मैच शतक लगाकर बाबर ने एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया। 32 साल बाद ऐसा हुआ है जब वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के किसी मिडल ऑर्डर बल्लेबाज ने शतक जड़ा है। इससे पहले 1987 वर्ल्ड कप में मिडल ऑर्डर बल्लेबाज सलीम मलिक ने ये कारनामा किया था।
Babar Azam is first Pakistan middle-order batsman to score a World Cup century in 32 years!! Last was Saleem Malik in 1987. #PakvNZ
— Mazher Arshad (@MazherArshad) June 26, 2019
आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में आज एजबेस्टन मैदान पर पाकिस्तान का सामना न्यूजीलैंड से होगा। अंतिम-4 में जाने के लिए पाकिस्तान को अब अपने सभी मैच जीतने ही होंगे।
पिछले मैच में पाकिस्तान ने हैरिस सोहेल को मौका दिया था और उन्होंने मौका का पूरा फायदा उठाते हुए बेहतरीन अर्धशतक जमाया था। न्यूजीलैंड के खिलाफ भी सोहेल से यही उम्मीद होगी। वहीं बाबर आजम, मोहम्मद हफीज को भी बड़ी भूमिका निभानी होगी। फखर जमन से भी टीम को काफी उम्मीदें होंगी।
गेंदबाजी में मोहम्मद आमिर उसके मुख्य हथियार हैं जो अभी तक 15 विकेट ले चुके हैं। पाकिस्तान की गेंदबाजी उन्हीं के इर्द गिर्द घूमती है। वहाब रियाज और हसन अली को उनका निरंतर साथ देने की जरूरत है।
पाकिस्तान की सबसे बड़ी चिंता उसकी फील्डिंग है। यहां एकदम सुधार की उम्मीद बेमानी होगी लेकिन पाकिस्तान की कोशिश होगी की वह फील्डिंग के बेसिक्स मजबूत कर कुछ लाभ तो उठाए।
वहीं अगर न्यूजीलैंड की बात की जाए तो टीम पूरी तरह से संतुलित है और कहीं से भी वापसी करने का दम रखती है। वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरुआत में ही दो विकेट जल्दी खोने के बाद कप्तान केन विलियमसन और अनुभवी रॉस टेलर ने टीम को संभाला था।
विलियमसन अभी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और पाकिस्तानी गेंदबाजी के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द होंगे। वहीं कोलिन डी ग्रांडहोम, लॉकी फग्र्यूसन भी नीचे बड़ा शॉट लगा सकते हैं।
RELATED ARTICLES
Cricket Special Today
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 22 hours ago