49 रनों की जीत के साथ पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को किया 2019 वर्ल्ड कप से बाहर
-
Saurabh Sharma2019-06-23 12:03:47 - LAST UPDATED : Mon 24, 2019 12:39 0thIST
आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के एक कड़े मुकाबले में आज यहां ऐतिहासिक लॉर्डस मैदान पर पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका की टीमें आमने-सामने होंगी। पाकिस्तान ने जहां इंग्लैंड को हराकर उलटफेर किया… Read More
Key Events
Scorecard
- #PAKvSA: हरिस सोहेल को मिला प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड
- PAKvSA: पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 49 रन से हराया,देखें हाइलाइट्स
- पाकिस्तान ने 49 रनों की धमाकेदार जीत से पॉइंट टेबल में किया उलटफेर,इन नंबर पर पहुंची
- RECORD: इमरान ताहिर ने रच डाला इतिहास,साउथ अफ्रीका के लिए वर्ल्ड कप में बनाया ये रिकॉर्ड
- साउथ अफ्रीका 2019 वर्ल्ड कप से हुई बाहर, इतिहास में दूसरी बार हुआ ऐसा
#PAKvSA: हरिस सोहेल को मिला प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड
दक्षिण अफ्रीका को 300 से अधिक का लक्ष्य देने के बाद शानदार गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान ने यहां ऐतिहासिक लॉर्डस स्टेडियम में रविवार को खेले गए विश्व कप के मैच में 49 रनों से जीत दर्ज की। टूर्नामेंट में यह पाकिस्तान की दूसरी जीत है। इससे पहले, पाकिस्तान ने इंग्लैंड को मात दी थी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली इस जीत के बाद पाकिस्तान की टीम पांच अंकों के साथ तालिका में सातवें पायदान पर पहुंच गई है।
हरिस सोहेल को उनकी शानदार बल्लेबाज़ी के लिए मिला प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड ।
PAKvSA: पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 49 रन से हराया,देखें हाइलाइट्स
साउथ अफ्रीका को 300 से अधिक का लक्ष्य देने के बाद शानदार गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान ने यहां ऐतिहासिक लॉर्डस स्टेडियम में रविवार को खेले गए वर्ल्ड कप के मैच में 49 रनों से जीत दर्ज की। टूर्नामेंट में यह पाकिस्तान की दूसरी जीत है। इससे पहले, पाकिस्तान ने इंग्लैंड को मात दी थी। साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली इस जीत के बाद पाकिस्तान की टीम पांच अंकों के साथ तालिका में सातवें पायदान पर पहुंच गई है।
पाकिस्तान द्वारा दिए गए 309 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट पर 259 रन ही बना सकी। कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 63 रन बनाए।
पाकिस्तान की ओर से शादाब खान और वहाब रियाज ने तीन-तीन विकेट लिए। मोहम्मद आमिर को दो और शाहीन अफरीदी को एक विकेट मिला। 59 गेंदों पर 89 रनों की दमदार पारी खेलने के लिए हैरिस सोहेल को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया।
पाकिस्तान ने 49 रनों की धमाकेदार जीत से पॉइंट टेबल में किया उलटफेर,इन नंबर पर पहुंची
साउथ अफ्रीका को हराकर पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप में अपनी दूसरी जीत दर्ज की है। छह मैचों में दो जीत,तीन हार और एक मैच बारिश की भेंट चढ़ने के बाद पाकिस्तान के 5 पॉइंट हो गए हैं और वो पॉइंट टेबल में सातवें नंबर पर हैं। पाकिस्तान की टीम अभी भी सेमीफाइनल की रेस में बरकरार है। वहीं साउथ अफ्रीका की टीम पांचवीं हार के साथ टेबल में नौंवे नंबर पर है।
With that loss, South Africa are out of #CWC19 semi-final contention.
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 23, 2019
Pakistan, meanwhile, move up to No.7. Their knockout hopes are very much alive.
Latest standings #WeHaveWeWill | #PAKvSA pic.twitter.com/WmoHhzvdCN
RECORD: इमरान ताहिर ने रच डाला इतिहास,साउथ अफ्रीका के लिए वर्ल्ड कप में बनाया ये रिकॉर्ड
पाकिस्तान के खिलाफ साउथ अफ्रीका को हार का सामना करना पड़ा,लेकिन इस मुकाबले में स्पिनर इमरान ताहिर ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। ताहिर ने 10 ओवरों में 41 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। इसके साथ ही वह वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले साउथ अफ्रीकी गेंदबाज बन गए हैं।
अब तक ताहिर 39 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। इस मामले में उन्होंने महान तेज गेंदबाज एलन डोनाल्ड का रिकॉर्ड तोड़ा,जिन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए वर्ल्ड कप में 38 विकेट हासिल किए हैं।
साउथ अफ्रीका 2019 वर्ल्ड कप से हुई बाहर, इतिहास में दूसरी बार हुआ ऐसा
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने लॉर्ड्स में खेले गए वर्ल्ड कप मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 49 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही साउथ अफ्रीका 2019 वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है। वर्ल्ड कप में दूसरी बार ऐसा हुआ है जब साउथ अफ्रीका वर्ल्ड कप में लीग राउंड से ही बाहर हो गई है। इससे पहले 2003 वर्ल्ड कप में ऐसा हुआ था।
This is only second time after 2003 World Cup South Africa goes out of the tournament in a league stage...
— Broken Cricket (@BrokenCricket) June 23, 2019
आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के एक कड़े मुकाबले में आज यहां ऐतिहासिक लॉर्डस मैदान पर पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका की टीमें आमने-सामने होंगी। पाकिस्तान ने जहां इंग्लैंड को हराकर उलटफेर किया था वहीं साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को मात दे अपना खाता खोला था।
दोनों टीमों के लिए इस टूर्नामेंट में अभी तक एक-दो मैचों को छोड़कर कुछ भी सही नहीं रहा है।
इन दोनों टीमों में एक बात हालांकि आम रही है और वो चिंता का विषय भी है। दोनों टीमों की बल्लेबाजी कमजोर है और इसी कारण टीम में संतुलन नहीं बन पा रहा है। गेंदबाजों ने बल्लेबाजों की अपेक्षा काफी अच्छा किया है लेकिन कई मौकों पर वह भी निराशा देकर गए हैं।
साउथ अफ्रीका को देखें तो उसकी बल्लेबाजी अभी तक क्विंटन डी कॉक और कप्तान फाफ डु प्लेसिस के इर्द-गिर्द ही घूमती रही है। हाशिम अमला ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में अर्धशतक जरूर बनाया था, लेकिन सवाल यह है कि क्या अमला अपनी फॉर्म को जारी रख पाते हैं या नहीं।
गेंदबाजी में लुंगी नगिदी की वापसी से साउथ अफ्रीका को मजबूती मिली है। नगिदी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी ओवरों में अहम विकेट ले रोमांच ला दिया था। वह हालांकि टीम को जीत नहीं दिला पाए थे।
साउथ अफ्रीका को बाकी के मैचों को लेकर सतर्क रहना होगा क्योंकि अब हर मैच में जीत ही उसके लिए सेमीफाइनल के रास्ते खोल सकती है।
वहीं अगर पाकिस्तान की बात की जाए तो उसकी बल्लेबाजी के साथ उसकी फील्डिंग उस पर भारी पड़ी है। टीम के फील्डर अहम कैच छोड़ते आए हैं और रन बचाने में भी सफल नहीं हुए हैं। पाकिस्तान ने औसतन 30-40 रन हर मैच में अतिरिक्त दिए हैं और इसकी भरपाई उसके बल्लेबाज नहीं कर पाए हैं।
इमाम उल हक, फखर जमन को साउथ अफ्रीका के नगिदी और कागिसो रबादा के सामने अच्छी शुरूआत देनी होगी तो वहीं मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, बाबर आजम, सरफराज अहमद को इमरान ताहिर की फिरकी के अलावा क्रिस मौरिस, आंदिले फेहुलक्वायो से निपटना होगा।
वहीं गेंदबाजी में पाकिस्तान की उम्मीदें मोहम्मद आमिर और वहाब रियाज से होंगी। इन दोनों ने अभी तक अच्छी गेंदबाजी की है।
इन दोनों टीमों का एक-एक मैच बारिश की भेंट चढ़ चुका है और इस मैच में बारिश के आसार हैं। अभी तक हालांकि यहां बारिश नहीं हुई है और इसलिए पिच से बल्लेबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है।
RELATED ARTICLES
Cricket Special Today
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 23 hours ago