Advertisement

49 रनों की जीत के साथ पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को किया 2019 वर्ल्ड कप से बाहर

  • Saurabh Sharma2019-06-23 12:03:47
  • LAST UPDATED : Mon 24, 2019 12:39 0thIST

आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के एक कड़े मुकाबले में आज यहां ऐतिहासिक लॉर्डस मैदान पर पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका की टीमें आमने-सामने होंगी। पाकिस्तान ने जहां इंग्लैंड को हराकर उलटफेर किया… Read More

#PAKvSA: हरिस सोहेल को मिला प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड

दक्षिण अफ्रीका को 300 से अधिक का लक्ष्य देने के बाद शानदार गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान ने यहां ऐतिहासिक लॉर्डस स्टेडियम में रविवार को खेले गए विश्व कप के मैच में 49 रनों से जीत दर्ज की। टूर्नामेंट में यह पाकिस्तान की दूसरी जीत है। इससे पहले, पाकिस्तान ने इंग्लैंड को मात दी थी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली इस जीत के बाद पाकिस्तान की टीम पांच अंकों के साथ तालिका में सातवें पायदान पर पहुंच गई है। 

हरिस सोहेल को उनकी शानदार बल्लेबाज़ी के लिए मिला प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड ।

 

Advertisement

PAKvSA: पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 49 रन से हराया,देखें हाइलाइट्स

साउथ अफ्रीका को 300 से अधिक का लक्ष्य देने के बाद शानदार गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान ने यहां ऐतिहासिक लॉर्डस स्टेडियम में रविवार को खेले गए वर्ल्ड कप के मैच में 49 रनों से जीत दर्ज की। टूर्नामेंट में यह पाकिस्तान की दूसरी जीत है। इससे पहले, पाकिस्तान ने इंग्लैंड को मात दी थी। साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली इस जीत के बाद पाकिस्तान की टीम पांच अंकों के साथ तालिका में सातवें पायदान पर पहुंच गई है। 

पाकिस्तान द्वारा दिए गए 309 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट पर 259 रन ही बना सकी। कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 63 रन बनाए। 

पाकिस्तान की ओर से शादाब खान और वहाब रियाज ने तीन-तीन विकेट लिए। मोहम्मद आमिर को दो और शाहीन अफरीदी को एक विकेट मिला। 59 गेंदों पर 89 रनों की दमदार पारी खेलने के लिए हैरिस सोहेल को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया।
 

पाकिस्तान ने 49 रनों की धमाकेदार जीत से पॉइंट टेबल में किया उलटफेर,इन नंबर पर पहुंची

साउथ अफ्रीका को हराकर पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप में अपनी दूसरी जीत दर्ज की है। छह मैचों में दो जीत,तीन हार और एक मैच बारिश की भेंट चढ़ने के बाद पाकिस्तान के 5 पॉइंट हो गए हैं और वो पॉइंट टेबल में सातवें नंबर पर हैं। पाकिस्तान की टीम अभी भी सेमीफाइनल की रेस में बरकरार है। वहीं साउथ अफ्रीका की टीम पांचवीं हार के साथ टेबल में नौंवे नंबर पर है। 

RECORD: इमरान ताहिर ने रच डाला इतिहास,साउथ अफ्रीका के लिए वर्ल्ड कप में बनाया ये रिकॉर्ड

पाकिस्तान के खिलाफ साउथ अफ्रीका को हार का सामना करना पड़ा,लेकिन इस मुकाबले में स्पिनर इमरान ताहिर ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। ताहिर ने 10 ओवरों में 41 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। इसके साथ ही वह वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले साउथ अफ्रीकी गेंदबाज बन गए हैं। 

अब तक ताहिर 39 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। इस मामले में उन्होंने महान तेज गेंदबाज एलन डोनाल्ड का रिकॉर्ड तोड़ा,जिन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए वर्ल्ड कप में 38 विकेट हासिल किए हैं। 

Advertisement

साउथ अफ्रीका 2019 वर्ल्ड कप से हुई बाहर, इतिहास में दूसरी बार हुआ ऐसा

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने लॉर्ड्स में खेले गए वर्ल्ड कप मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 49 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही साउथ अफ्रीका 2019 वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है। वर्ल्ड कप में दूसरी बार ऐसा हुआ है जब साउथ अफ्रीका वर्ल्ड कप में लीग राउंड से ही बाहर हो गई है। इससे पहले 2003 वर्ल्ड कप में ऐसा हुआ था। 

PAKvSA: पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 49 रन से हराया, इन खिलाड़ियों ने किया कमाल

हैरिस सोहेल की धमाकेदार अर्धशतक और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान ने लॉर्ड्स में खेले गए वर्ल्ड कप के 30वें मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 49 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हो गई है। 

PAKvSA: साउथ अफ्रीका का पहला विकेट गिरा,आमिर ने किया अमला का शिकार

तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने पारी के दूसरे ओवर की पहली गेंद पर साउथ अफ्रीका को पहला झटका दे दिया है। आमिर ने हाशिम अमला को अपना शिकार बनाय। अमला ने 3 गेंदों में 2 रन बनाए। 

Advertisement

PAKvSA: पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को दिया 309 रनों का लक्ष्य, इन बल्लेबाजों ने मचाया धमाल

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने लॉर्ड्स स्टेडियम में रविवार को जारी आईसीसी वर्ल्ड कप के अपने छठे मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 309 रनों का लक्ष्य दिया है। पांच में से सिर्फ एक मैच जीतने वाली पाकिस्तानी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने बल्लेबाजों के अच्छे प्रदर्शन के दम पर निर्धारित 50 ओवरों मे सात विकेट पर 308 रन बनाए।

पाकिस्तान की ओर से हैरिस सोहेल ने सबसे अधिक 89 रन बनाए जबकि बाबर आजम के बल्ले से 69 रन निकले। इसके अलावा फखर जमान और इमाम उल हक ने 44-44 रनों का योगदान दिया। 

अपना सातवां मैच खेल रही साउथ अफ्रीकी टीम की ओर लुंगी नगीदी ने तीन विकेट लिए जबकि इमरान ताहिर को दो सफलता मिली।
 

LIVE, PAKvSA: हारिस सोहेल-बाबर आजम के दम पर पाकिस्तान ने बनाए 50 ओवरों में 308 रन

लॉर्ड्स में खेले जा रहे मुकाबले में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 309 रनों का लक्ष्य दिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान ने हारिस सोहेल (89) और बाबर आजम (69) के अर्धशतकों की बदौलत 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 308 रन बनाए। 

वर्ल्ड कप 2019: साउथ अफ्रीका के सामने पाकिस्तान का 308 रनों का मजबूत स्कोर , टीम का स्कोर 308/7 ( 50 ओवर )

पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका के सामने 50 ओवरों में 308 रनों का स्कोर खड़ा किया। पाकिस्तान की ओर से हैरिस सोहेल ने सबसे ज्यादा 89 रन बनाये, तो वही बाबर आजम के बल्ले से कुल 69 रन निकलें। उनके अलावा इमाम उल हक़ और फखर जमान ने 44-44 रनों की पारी खेली। साउथ अफ्रीका की ओर से लुंगी नगड़ी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट निकालें। इमरान ताहिर के खाते में 2 विकेट आये। इनके अलावा  मार्कराम और फूलकवायो ने भी 1 -1 विकेट हासिल किया। 

Advertisement

वर्ल्ड कप 2019: पाकिस्तान ने पार किया 200 रनों का अकड़ा , टीम का स्कोर 266/4 ( 45ओवर )

पाकिस्तान का स्कोर : 266/4 ( 45 ओवर )

वर्ल्ड कप 2019: बाबर आजम के रूप में लगा पाकिस्तान को चौथा झटका, 69 रन बनाकर हुए आउट

पाकिस्तान का स्कोर : 229/4 ( 42 ओवर )

स्कोरकार्ड

वर्ल्ड कप 2019: पाकिस्तान ने पार किया 200 रनों का अकड़ा , टीम का स्कोर 206/3 (38ओवर )

पाकिस्तान का स्कोर : 206/3 (38ओवर ) 

स्कोरकार्ड

Advertisement

वर्ल्ड कप 2019: बाबर आजम ने जमाया अर्धशतक , 61 गेंदों में जड़ा पचासा

पाकिस्तान के शानदार बल्लेबाज बाबर आजम ने इस वर्ल्ड कप का दूसरा अर्धशतक पूरा किया।  इस दौरान उनके बल्ले से कुल 5  चौके निकले। 

स्कोरकार्ड

पाकिस्तान ने छुआ 150 रनों का आकड़ा , टीम का स्कोर 156/3 ( 32 ओवर )

पाकिस्तान का स्कोर : 156/3  (32 ओवर )

स्कोरकार्ड

इमरान ताहिर ने रचा इतिहास,वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने

पाकिस्तान के ओपनिंग बल्लेबाज इमाम उल हक और फखर जमान को आउट कप साउथ अफ्रीका के स्पिन गेंदबाज इमरान ताहिर ने इतिहास रच दिया। इन दो विकेटों के साथ ही ताहिर वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। ताहिर के नाम 39 विकेट हो गए हैं। इस मामले में उन्होंने तेज गेंदबाज एलन डोनाल्ड का रिकॉर्ड तोड़ा,जिन्होंने वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के लिए 38 विकेट लिए थे। 

Advertisement

वर्ल्ड कप 2019: पाकिस्तान को लगा तीसरा झटका , मोहम्मद हाफिज 20 रन बनाकर हुए आउट

पाकिस्तान को मोहम्मद हाफिज के रूप में तीसरा झटका लगा है।  वो एडेन मारकर्म  की गेंद पर 20 रन बनाकर एलबीडबल्यू हुए। 
स्कोरकार्ड

वर्ल्ड कप 2019: पाकिस्तान ने पार किया 100 का आकड़ा , टीम का स्कोर 114/2 (23 ओवर )

पाकिस्तान का स्कोर : 114/2 (23 ओवर )

वर्ल्ड कप 2019: अर्धशतक से चुके इमाम उल हक़ , 44 रन बनाकर हुए आउट

 पाकिस्तान के ओपेनिंग बल्लेबाज इमाम उल हक़ अपने अर्धशतक से चूक गए और इमरान ताहिर का शिकार बने।  इमाम 57 गेंदों में 44 रन बनाकर आउट हुए ।

Advertisement

वर्ल्ड कप 2019: पाकिस्तान की अच्छी बल्लेबाजी जारी , 20 ओवरों में टीम का स्कोर 97/1

पाकिस्तान का स्कोर : 97/1 ( 20 ओवर )

इमाम उल हक़ : 44 रन 
बाबर आजम : 7 रन 


स्कोरकार्ड

वर्ल्ड कप 2019: पाकिस्तान की अच्छी शरुआत , 15 ओवरों में टीम का स्कोर 81 /1

पाकिस्तान का स्कोर :  81 /1 रन ( 15 ओवर )

स्कोरकार्ड

पाकिस्तान की शानदार शुरुआत, 12 ओवर में टीम का स्कोर 67 /0

पाकिस्तान का स्कोर: 67 /0 (12 ओवर)

Advertisement

PAKvSA: पाकिस्तान की धमाकेदार शुरूआत,इमाम-फखर ने 10 ओवर में जोड़े इतने रन

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम को फखर जमान और इमाम उल हक की जोड़ी ने मिलकर धमाकेदार शुरुआत दी है। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 10 ओवरों में 55 रन जोड़े। 

LIVE,PAKvSA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान ने प्लेइंग XI में किए 2 बड़े बदलाव,देखें टीम

साउथ अफ्रीका ने इस मैच के लिए कोई बदलाव नहीं किया है जबकि पाकिस्तान टीम में दो बदलाव हुए हैं। हसन अली की जगह शाहीन अफरीदी, वहीं शोएब मलिक की जगह हारिस सोहेल को मौका मिला है।  

टीमें (प्लेइंग इलेवन) : 

पाकिस्तान: सरफराज खान (कप्तान/विकेटकीपर), फखर जमन, इमाम-उल-हक, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, हारिस सोहेल, शादाब खान, इमाद वसीम, शाहीन अफरीदी, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर। 

साउथ अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), हाशिम अमला, एडिन मार्कराम, रासी वैन डेर डुसैन, डेविड मिलर, कागिसो रबाडा, लुंगी नगिदी, इमरान ताहिर,आंदिले फेहुलक्वायो, क्रिस मौरिस।  

LIVE,PAKvSA: पाकिस्तान ने टॉस जीता,साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी का फैसला

पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। 

Advertisement

LIVE,PAKvSA: बाबर आजम 3000 रन पूरे करने के करीब,तोड़ सकते हैं महान विवियन रिचर्ड्स का रिकॉर्ड

बाबर आजम को वनडे क्रिकेट में 3000 रन पूरे करने के लिए 98 रनों की दरकार है। अगर अगर वो ये आंकड़ा छू लेते हैं तो वह पाकिस्तान के लिए सबसे तेज 3000 वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी जाएंगे। बाबर ने अब तक 66 पारियों में 2902 वनडे रन बनाए हैं। वह सबसे तेज इस मुकाम को हासिल करने वाले दूसरे बल्लेबाज भी बन सकते हैं। इस मामले में वह वेस्टइंडीज की महान बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स के रिकॉर्ड को तोड़ेगे। रिचर्ड्स ने 69 पारियों में 3000 रन बनाए थे 

RECORD: इमरान ताहिर के पास इतिहास रचने का मौका,पाकिस्तान के खिलाफ बना सकते हैं बड़ा रिकॉर्ड

इमरान ताहिर अगर इस मैच में 2 विकेट ले लेते है तो वह साउथ अफ्रीका के तरफ से वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते है। ताहिर ने अभी तक वर्ल्ड कप मैचों में कुल 37 विकेट लिए है और उनसे आगे पूर्व तेज गेंदबाज ऐलन डोनाल्ड है जिनके नाम कुल 38 विकेट दर्ज हैं।

PAKvSA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में बहुत खराब है पाकिस्तान का रिकॉर्ड,देखें पूरे आंकड़े

पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे क्रिकेट में अब तक कुल 78 मैच खेले गए हैं। इस दौरान साउथ अफ्रीका का पहला बहुत भारी रहा है,उसने इसमें से 50 मैच जीते हैं जबकि पाकिस्तान सिर्फ 27 मैच जीत हैं। एक मैच बेनतीजा रहा है। 

Advertisement

PAKvSA: पाकिस्तान-साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्ड कप में ऐसा रहा है रिकॉर्ड,देखें आंकड़े

पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्ड कप में अब तक कुल चार मैच खेले गए हैं,जिसमें साउथ अफ्रीका का पलड़ा ज्यादा भारी रहा है। साउथ अफ्रीका ने तीन और पाकिस्तान ने सिर्फ एक मैच जीता है। 

PAKvWI: पाकिस्तान के खिलाफ इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम

साउथ अफ्रीका को भले ही पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ कप्तान फाफ डु प्लेसिस प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं करना चाहेंगे। 

साउथ अफ्रीका की संभावित XI:  क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), हाशिम अमला, एडिन मार्करम, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रासी वैन डेर डूसन, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवाया, क्रिस मॉरिस, कागिसो रबाडा, लुंगी नगिडी, इमरान ताहिर
 

PAKvSA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस प्लेइंग XI के साथ उतर सकती है पाकिस्तान,3 बड़े बदलाव संभव

भारत से हार के बाद पाकिस्तान की टीम आज मैदान पर उतरेगी। शोएब मलिक ने अब तक खेले गए तीन मैचों में क्रमश: 8,0 औऱ 0 रन बनाए हैं। ऐसे में प्लेइंग इलेवन से उनका बाहर होना पक्का है और उनकी जगह हारिस सोहेल को जगह मिल सकती है। वहीं इमाद वसीम की जगह आसिफ अली, और हसन अली की जगह मोहम्मद हसनेन को मौका मिल सकता है।  

पाकिस्तान का संभावित XI: इमाम-उल-हक, फखर जमान, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, हारिस सोहेल, सरफराज अहमद (कप्तान औऱ विकेटकीपर), इमाद वसीम/ आसिफ अली, वहाज रियाज, शादाब खान, मोहम्मद आमिर, हसन अली/मोहम्मद हसनैन
 

Advertisement
Load More

आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के एक कड़े मुकाबले में आज यहां ऐतिहासिक लॉर्डस मैदान पर पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका की टीमें आमने-सामने होंगी। पाकिस्तान ने जहां इंग्लैंड को हराकर उलटफेर किया था वहीं साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को मात दे अपना खाता खोला था। 

दोनों टीमों के लिए इस टूर्नामेंट में अभी तक एक-दो मैचों को छोड़कर कुछ भी सही नहीं रहा है। 

इन दोनों टीमों में एक बात हालांकि आम रही है और वो चिंता का विषय भी है। दोनों टीमों की बल्लेबाजी कमजोर है और इसी कारण टीम में संतुलन नहीं बन पा रहा है। गेंदबाजों ने बल्लेबाजों की अपेक्षा काफी अच्छा किया है लेकिन कई मौकों पर वह भी निराशा देकर गए हैं।

साउथ अफ्रीका को देखें तो उसकी बल्लेबाजी अभी तक क्विंटन डी कॉक और कप्तान फाफ डु प्लेसिस के इर्द-गिर्द ही घूमती रही है। हाशिम अमला ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में अर्धशतक जरूर बनाया था, लेकिन सवाल यह है कि क्या अमला अपनी फॉर्म को जारी रख पाते हैं या नहीं। 

गेंदबाजी में लुंगी नगिदी की वापसी से साउथ अफ्रीका को मजबूती मिली है। नगिदी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी ओवरों में अहम विकेट ले रोमांच ला दिया था। वह हालांकि टीम को जीत नहीं दिला पाए थे। 

साउथ अफ्रीका को बाकी के मैचों को लेकर सतर्क रहना होगा क्योंकि अब हर मैच में जीत ही उसके लिए सेमीफाइनल के रास्ते खोल सकती है। 

वहीं अगर पाकिस्तान की बात की जाए तो उसकी बल्लेबाजी के साथ उसकी फील्डिंग उस पर भारी पड़ी है। टीम के फील्डर अहम कैच छोड़ते आए हैं और रन बचाने में भी सफल नहीं हुए हैं। पाकिस्तान ने औसतन 30-40 रन हर मैच में अतिरिक्त दिए हैं और इसकी भरपाई उसके बल्लेबाज नहीं कर पाए हैं। 

इमाम उल हक, फखर जमन को साउथ अफ्रीका के नगिदी और कागिसो रबादा के सामने अच्छी शुरूआत देनी होगी तो वहीं मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, बाबर आजम, सरफराज अहमद को इमरान ताहिर की फिरकी के अलावा क्रिस मौरिस, आंदिले फेहुलक्वायो से निपटना होगा। 

वहीं गेंदबाजी में पाकिस्तान की उम्मीदें मोहम्मद आमिर और वहाब रियाज से होंगी। इन दोनों ने अभी तक अच्छी गेंदबाजी की है। 

इन दोनों टीमों का एक-एक मैच बारिश की भेंट चढ़ चुका है और इस मैच में बारिश के आसार हैं। अभी तक हालांकि यहां बारिश नहीं हुई है और इसलिए पिच से बल्लेबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है। 
 

Advertisement

RELATED ARTICLES

Advertisement