वर्ल्ड कप 2019: साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को 9 विकेट से हराया,दर्ज की अपनी दूसरी जीत
-
Saurabh Sharma2019-06-28 10:53:12 - LAST UPDATED : Fri 28, 2019 10:49 0thIST
आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में रिवरसाइड स्टेडियम में आज श्रीलंका का सामना साउथ अफ्रीका से होगा। वर्ल्ड कप के अंतिम-4 में बने रहने के लिए श्रीलंका को इस मैच में हर… Read More
Key Events
Scorecard
- SLvSA: फाफ डु प्लेलिस ने रचा इतिहास,एबी डी विलियर्स के बाद वर्ल्ड कप में किया ये कारनामा
- SLvSA: श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करूणारत्ने ने कहा, इस कारण मिली साउथ अफ्रीका के हाथों करारी हार
- RECORD: फाफ डु प्लेसिस-हाशिम अमला की जोड़ी ने किया कमाल, तोड़ा 12 साल पुराना रिकॉर्ड
- SLvSA: साउथ अफ्रीका की धमाकेदार जीत के हीरो रहे ड्वायन प्रीटोरियस ने मैच के बाद कही ये बात
- श्रीलंका पर साउथ अफ्रीका की 9 विकेट से जीत, यह खिलाड़ी बना मैन ऑफ द मैच
SLvSA: फाफ डु प्लेलिस ने रचा इतिहास,एबी डी विलियर्स के बाद वर्ल्ड कप में किया ये कारनामा
फाफ डु प्लेसिस ने नाबाद 96 रन की पारी खेली। जो वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के किसी भी कप्तान द्वारा बनाया गया तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है। उनसे पहले साउथ अफ्रीका के कप्तान रहते हुए एबी डी विलियर्स ने 2015 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 162 रन और यूएई के खिलाफ 99 रन की पारी खेली थी।
SLvSA: श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करूणारत्ने ने कहा, इस कारण मिली साउथ अफ्रीका के हाथों करारी हार
मैच के बाद श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने कहा, "मुझे लगता है कि हर विभाग में हमने गलती कीं। बल्लेबाजी में कुशल परेरा और अविश्का फर्नाडो ने अच्छा किया, लेकिन हम स्ट्राइक रोटेट नहीं कर पाए। यह यहां अहम था। जब आप एक-एक रन नहीं लेते हो तो बड़े शॉट्स के लिए जाते हो। दुर्भाग्य से हमारे पास बचाने को सिर्फ 203 रन ही थे और यह विकेट वक्त के साथ बल्लेबाजी के लिए अच्छी होती जा रही थी।"
RECORD: फाफ डु प्लेसिस-हाशिम अमला की जोड़ी ने किया कमाल, तोड़ा 12 साल पुराना रिकॉर्ड
फाफ डु प्लेसिस (नाबाद 96) और हाशिम अमला (नाबाद 80) ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 175 रनों की नाबाद साझेदारी की। यह वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के लिए दूसरे विकेट के लिए की गई दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले 2007 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए मैच में एबी डी विलियर्स और जैक्स कैलिस ने दूसरे विकेट के लिए 170 रन जोड़े थे। वहीं सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड डु प्लेसिस औऱ अमला के नाम ही है। इन दोनों ने 2015 वर्ल्ड कप में आयरलैंड के खिलाफ दूसरे विकेट के लिए 247 रनो की साझेदारी की है।
SLvSA: साउथ अफ्रीका की धमाकेदार जीत के हीरो रहे ड्वायन प्रीटोरियस ने मैच के बाद कही ये बात
अपने दूसरे ही वर्ल्ड कप मैच में मैन ऑफ द मैच लेने वाले साउथ अफ्रीका के युवा खिलाड़ी ड्वायन प्रीटोरियस ने कहा है कि वह टीम की जीत में योगदान देकर खुश हैं। साउथ अफ्रीका ने शुक्रवार को आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में खेले गए मैच में श्रीलंका को नौ विकेट से हरा दिया। मैन ऑफ द मैच मिलने के बाद प्रीटोरियस ने कहा, "मैं खुश हूं कि आज हमारी टीम जीत हासिल करने में सफल रही और मैं इसमें योगदान दे सका।"
श्रीलंका पर साउथ अफ्रीका की 9 विकेट से जीत, यह खिलाड़ी बना मैन ऑफ द मैच
28 जून। डुप्लेसी 96 और हाशिम अमला 80 के शानदार पारी के दम पर साउथ अफ्रीका ने बड़े ही आसानी के साथ श्रीलंका को 9 विकेट से हरा दिया। डुप्लेसी ने 96 नाबाद रन बनाए तो वहीं अमला ने 80रनों की पारी खेली। क्टिंन डीकॉक ने 15 रन बनाए। लसिथ मलिंगा को एक मात्र सफलता मिली।
साउथ अफ्रीका का पहला विकेट 31 रन पर गिरा था लेकिन इसके बाद डुप्लेसी और हाशिम अमला ने शानदार पारी खेलकर साउथ अफ्रीका को जीत दिला दी। वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका की यह दूसरी जीत है। इससे पहले श्रीलंका की टीम 203 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी।
इससे पहले टॉस जीतने के बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम ने श्रीलंका को 49.3 ओवरों में 203 रनों पर सीमित कर दिया। श्रीलंका की ओर से कुशल परेरा और अविष्का फर्नाडो ने 30-30 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की ओर से ड्वायन प्रीटोरियस और क्रिस मौरिस ने तीन-तीन विकेट लिए।
दक्षिण अफ्रीकी टीम विश्व कप में सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी है जबकि श्रीलंका के लिए अभी भी कुछ उम्मीदें बची हुई हैं।
मैन ऑफ द मैच - ड्वायन प्रीटोरियस
आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में रिवरसाइड स्टेडियम में आज श्रीलंका का सामना साउथ अफ्रीका से होगा। वर्ल्ड कप के अंतिम-4 में बने रहने के लिए श्रीलंका को इस मैच में हर हाल में जीत की दरकार होगी।
1996 की विजेता इस समय अंकतालिका में सातवें स्थान पर है। उसके हिस्से दो जीत हैं और दो मैच उसके ऐसे रहे हैं जो बारिश के कारण रद्द कर दिए गए थे। इस मैच में अगर वह साउथ अफ्रीका को मात दे देती है तो दो अंक लेकर पांचवें स्थान पर पहुंच जाएगी।
इसके लिए श्रीलंका को उम्मीद करनी होगी कि वह उसी तरह का प्रदर्शन करे जिस तरह का उसने इंग्लैंड के खिलाफ किया था। इंग्लैंड के खिलाफ इस टीम ने 233 रनों के लक्ष्य को भी बचा लिया था। इस जीत में अनुभवी लसिथ मलिंगा का अहम योगदान रहा था। एक बार फिर उन पर बड़ी जिम्मेदारी होगी।
वहीं, साउथ अफ्रीका के लिए इस टूर्नामेंट में सम्मान बचाने के अलावा कुछ और नहीं बचा है। 1992 में इस टीम ने पहली बार वर्ल्ड कप में कदम रखा था और मौजूदा प्रदर्शन उसका वर्ल्ड कप में अभी तक का सबसे बुरा प्रदर्शन रहा है। उसे सात मैचों में सिर्फ एक जीत मिली है। फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली टीम इस समय अंकतालिका में नौवें स्थान पर है।
इस टीम के पास खोने को कुछ नहीं है इसलिए निडर होकर खेलेगी। ऐसे में श्रीलंका के लिए थोड़ी चिंता हो सकती है।
टीम की बल्लेबाजी पूरे टूर्नामेंट में निराशाजनक रही है। गेंदबाजी में जरूर कागिसो रबाडा और लुंगी नगिदी ने अच्छा किया है लेकिन उनकी मेहनत बेकार ही रही है।
RELATED ARTICLES
Cricket Special Today
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 23 hours ago