वर्ल्ड कप 2019: श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को रोमांचक मैच में 23 रनों से हराया
-
Saurabh Sharma2019-07-01 12:28:24 - LAST UPDATED : Tue 02, 2019 01:54 0ndIST
आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के 39वें मुकाबले में श्रीलंका की टीम आज यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ मैदान में उतरेगी। श्रीलंका को वर्ल्ड कप की प्रबल दावेदार मेजबान इंग्लैंड पर मिली 20… Read More
Key Events
Scorecard
- SLvWI: फैबियन एलेन ने श्रीलंका के खिलाफ तूफानी पारी खेलकर बनाया ये रिकॉर्ड
- RECORD: अविष्का फर्नांडो शतक जड़कर बने श्रीलंका की जीत के हीरो, बना डाला ये बड़ा रिकॉर्ड
- RECORD: निकोलस पूरन ने जड़ा धमाकेदार शतक,वेस्टइंडीज के लिए वर्ल्ड कप में बनाया ये रिकॉर्ड
- RECORD: लसिथ मलिंगा ने रचा इतिहास, वसीम अकरम के इस बड़े रिकॉर्ड की बराबरी की
- SLvWI: वेस्टइंडीज को वर्ल्ड कप में मिली छठी हार,बन गया ये शर्मनाक रिकॉर्ड
SLvWI: फैबियन एलेन ने श्रीलंका के खिलाफ तूफानी पारी खेलकर बनाया ये रिकॉर्ड
वेस्टइंडीज के पुछल्ले बल्लेबाज फैबियन एलेन ने 32 गेंदों में 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से 51 रन की पारी खेली। इस दौरान एलेन ने 30 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया,जो इस वर्ल्ड कप का तीसरा सबसे तेज अर्धशतक है।
Fastest fifties in this World Cup - by balls:
— Umang Pabari (@UPStatsman) July 1, 2019
25 - Alex Carey
25 - Shimron Hetmyer
30 - Fabian Allen*
33 - Jos Buttler, Kusal Perera, Chris Gayle
34 - Rohit Sharma, Jos Buttler #SLvWI
RECORD: अविष्का फर्नांडो शतक जड़कर बने श्रीलंका की जीत के हीरो, बना डाला ये बड़ा रिकॉर्ड
श्रीलंका की जीत के हीरो रहे अविष्का फर्नांडो ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा और 103 गेंदों में 9 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 104 रन की पारी खेली। इसके साथ ही फर्नांडो वर्ल्ड कप में श्रीलंका के लिए शतक जड़ने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज बन जाएंगे,उन्होंने 21 साल 87 दिन की उम्र में ये कारनामा किया है। इससे पहले 25 साल 204 दिन की उम्र में 2015 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ शतक जड़ा था।
Youngest Sri Lankan players to score a ton in ODI WC:
— Umang Pabari (@UPStatsman) July 1, 2019
21y 87d - Avishka Fernando v WI, Chester-le-Street, 2019*
25y 204d - Lahiru Thirimanne v England, Wellington, 2015
26y 36d - Upul Tharanga v Zimbabwe, Pallekele, 2011#SLvWI
RECORD: निकोलस पूरन ने जड़ा धमाकेदार शतक,वेस्टइंडीज के लिए वर्ल्ड कप में बनाया ये रिकॉर्ड
वेस्टइंडीज को श्रीलंका के हाथों भले ही हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन टीम के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन ने शतक जड़कर इतिहास रच दिया। वह वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के लिए सबसे कम उम्र में शतक मारने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं,उन्होंने 23 साल 272 दिन की उम्र में ये कारनामा किया है। इस रिकॉर्ड में पहले नंबर पर क्रिस गेल के नाम है। गेल ने 23 साल 164 दिन की उम्र में वर्ल्ड कप में शतक जड़ा था। पूरन ने 103 गेंदों में 11 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 118 रन बनाए।
Youngest West Indies batsmen to score a century in ODI World Cups:
— Umang Pabari (@UPStatsman) July 1, 2019
23y 164d - Chris Gayle v Kenya, Kimberley, 2003
23y 272d - Nicholas Pooran v Sri Lanka, Chester-le-Street, 2019*
25y 291d - Richie Richardson v Pakistan, Karachi, 1987 #SLvWI
RECORD: लसिथ मलिंगा ने रचा इतिहास, वसीम अकरम के इस बड़े रिकॉर्ड की बराबरी की
श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 10 ओवरों में 55 रन देकर 3 विकेट हासिल किए हैं। इसके साथ ही वह वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। मलिंगा के 28 मैचों में 55 विकेट हो गए हैं,वहीं पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने 38 मैचों में 55 विकेट हासिल किए थे। ग्लेन मैकग्राथ 71 विकेट के साथ पहले नंबर पर और मुथैया मुरलीधरन 68 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं।
Most wickets in ODI World Cups:
— Umang Pabari (@UPStatsman) July 1, 2019
71 - Glenn McGrath
68 - Muttiah Muralitharan
55 - Wasim Akram
55 - Lasith Malinga*
49 - Chaminda Vaas#SLvWI
SLvWI: वेस्टइंडीज को वर्ल्ड कप में मिली छठी हार,बन गया ये शर्मनाक रिकॉर्ड
वेस्टइंडीज को यहां रिवरसाइड ग्राउंड पर खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के 39वें मैच में सोमवार को श्रीलंका के हाथों 23 रनों से हार का सामना करना पड़ा। दो बार की वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज को 8 मैचों में छठी हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि दोनों टीमें सेमीफाइनल की होड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है। पहली बार ऐसा हुआ है जब एक वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज 6 मैच हारी है।
Sixth defeat for the West Indies in #CWC19. Their worst performance in a #CWC edition. In the 2007 edition (at home) and they lost five, but won four. In #CWC2019 they so far could manage just one win!#SLvWI #WIvSL
— Mohandas Menon (@mohanstatsman) July 1, 2019
आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के 39वें मुकाबले में श्रीलंका की टीम आज यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ मैदान में उतरेगी। श्रीलंका को वर्ल्ड कप की प्रबल दावेदार मेजबान इंग्लैंड पर मिली 20 रन की जीत से काफी आत्मविश्वास मिला था, लेकिन अगले मैच में उसे दक्षिण अफ्रीका के हाथों नौ विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा।
1975 और 1979 की चैंपियन वेस्टइंडीज की टीम ने टूर्नामेंट के सात मैचों में अब तक केवल एक मैच जीते हैं और वह तीन अंकों के साथ नौवें नंबर पर है। वेस्टइंडीज की टीम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल की होड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है।
इंग्लैंड के हाथों भारत की हार के साथ श्रीलंका भी सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है। अब ये दोनों टीमें सिर्फ अपने सम्मान के लिए खेलेंगी।
दोनों टीमों को अपने पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। श्रीलंका को जहां दक्षिण अफ्रीका ने मात दी थी तो वहीं वेस्टइंडीज को भारत के हाथों 125 रनों से करारी शिकस्त मिली थी।