वर्ल्ड कप 2019: वेस्टइंडीज बनाम न्यूजीलैंड,मैच 29,लाइव अपडेट्स
-
Saurabh Sharma2019-06-22 12:35:15 - LAST UPDATED : Sat 22, 2019 12:35 0ndIST
वेस्टइंडीज की टीम आज यहां वर्ल्ड कप के मैच में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। टूर्नामेंट में अबतक न्यूजीलैंड एक भी मुकाबला नहीं हारी है। वेस्टइंडीज के बल्लेबाज इस संस्करण में टी-20… Read More
Key Events
Scorecard
- #WIvNZ - केन विलियमसन को मिला प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड
- देखें हाइलाइट्स, न्यूज़ीलैंड बनाम वेस्टइंडीज़
- VIDEO कार्लोस ब्रेथवेट नहीं जीता पाए वेस्टइंडीज को तो हुए निराश, फिर केन विलियमसन ने किया दिल जीतने वाला काम
- रोमांचक मैच में न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को 5 रनों से हराया, कार्लोस ब्रेथवेट का शतक गया बेकार
- वर्ल्ड कप: न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को जीत के लिए दिया 292 रनों का लक्ष्य
#WIvNZ - केन विलियमसन को मिला प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड
मैनचेस्टर, 23 जून (CRICKETNMORE) - ओल्ड ट्रैफर्ड में शनिवार को एक रोमांचक मुकाबले में न्यूज़ीलैंड ने वेस्टइंडीज़ को पांच रन हराया। वेस्ट इंडीज के कैप्टन जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड ने 50 ओवर्स 291 रन बनाए।
शानदार शतक लगाने वाले न्यूज़ीलैण्ड के कप्तान केन विलियमसन को प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड मिला।
देखें हाइलाइट्स, न्यूज़ीलैंड बनाम वेस्टइंडीज़
मैनचेस्टर, 23 जून (CRICKETNMORE) - ओल्ड ट्रैफर्ड में शनिवार को एक रोमांचक मुकाबले में न्यूज़ीलैंड ने वेस्टइंडीज़ को पांच रन हराया। वेस्ट इंडीज के कैप्टन जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड ने 50 ओवर्स 291 रन बनाए।
इसके बाद 292 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्ट इंडीज की टीम 49 ओवर में 286 रन ही बना सकी और 5 रन से उसे हार का सामना करना पड़ा।
VIDEO कार्लोस ब्रेथवेट नहीं जीता पाए वेस्टइंडीज को तो हुए निराश, फिर केन विलियमसन ने किया दिल जीतने वाला काम
23 जून। कार्लोस ब्रेथवेट ने शानदार 101 रन की पारी खेली और अंत तक संघर्ष दिखाया लेकिन 49वें ओवर की आखिरी गेंद पर जेम्स निशम ने आउट कर न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हरा दिया।
कार्लोस ब्रेथवेट ने तूफानी पारी खेलकर वेस्टइंडीज को मैच जीता ही दिया था लेकिन 49वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हो गए जिससे मैच न्यूजीलैंड ने जीत लिया।
कार्लोस ब्रेथवेट के अलावा गेल ने 87 रन की पारी खेली तो वहीं हेटमेयर ने 54 रन बनाए। इससे पहले न्यूजीलैंड ने 291 रन बनाए थे। वेस्टइंडीज की पूरी टीम 49 ओवर में 286 रन बनाकर आउट हो गई।
न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट ने 4 विकेट और लॉकी फर्ग्यूसन ने 3 विकेट चटकाए तो वहीं मैट हेनरी, जेम्स नीशम और कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने 1-1 विकेट चटकाने में सफलता पाई।
कार्लोस ब्रेथवेट हुए इमोशनल
जेम्स नीशम की गेंद पर छक्का जमाने की कोशिश में कार्लोस ब्रेथवेट बाउंड्री पर कैच कर लिए गए। जिस समय कार्लोस ब्रेथवेट आउट हुए उस समय वेस्टइंडीज को 6 रनों की दरकार थी। ऐसे में कार्लोस ब्रेथवेट आउट होने पर काफी निराश हुए और वहीं पिच पर कुछ देर के लिए खामोश और हताश हो गए।
ऐसे में कार्लोस ब्रेथवेट को हताश और निराश देख विरोधी कप्तान केन विलियमसन उनके पास गए और ढ़ांढस बंधाया और शानदार पारी के लिए शुभकामनाएं दी।
कार्लोस ब्रेथवेट का इस तरह से हताश और निराश होकर पिच पर ही बैठ जाना क्रिकेट फैन्स को भी निराश कर गया और यह मैच वर्ल्ड कप 2019 का सबसे यादगार मैच बनकर रह गया। देखिए इमोशनल वीडियो -
You just have to see it to believe it!!!
— ICC (@ICC) June 22, 2019
An all or nothing catch in the deep by Trent Boult is the difference between winning and losing a @cricketworldcup classic.
What an incredible game of cricket! #BACKTHEBLACKCAPS | #MenInMaroon #CWC19 pic.twitter.com/bRSz3429tf
रोमांचक मैच में न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को 5 रनों से हराया, कार्लोस ब्रेथवेट का शतक गया बेकार
कार्लोस ब्रेथवेट ने शानदार 101 रन की पारी खेली और अंत तक संघर्ष दिखाया लेकिन 49वें ओवर की आखिरी गेंद पर जेम्स निशम ने आउट कर न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हरा दिया।
कार्लोस ब्रेथवेट ने तूफानी पारी खेलकर वेस्टइंडीज को मैच जीता ही दिया था लेकिन 49वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हो गए जिससे मैच न्यूजीलैंड ने जीत लिया।
कार्लोस ब्रेथवेट के अलावा गेल ने 87 रन की पारी खेली तो वहीं हेटमेयर ने 54 रन बनाए। इससे पहले न्यूजीलैंड ने 291 रन बनाए थे। वेस्टइंडीज की पूरी टीम 49 ओवर में 286 रन बनाकर आउट हो गई।
न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट ने 4 विकेट और लॉकी फर्ग्यूसन ने 3 विकेट चटकाए तो वहीं मैट हेनरी, जेम्स निशम और कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने 1-1 विकेट चटकाने में सफलता पाई।
वर्ल्ड कप: न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को जीत के लिए दिया 292 रनों का लक्ष्य
न्यूजीलैंड ने शनिवार को आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में ओल्ड ट्रेफर्ड में खेले जा रहे मैच में वेस्टइंडीज के सामने 292 रनों का लक्ष्य रखा है। न्यूजीलैंड ने अपने कप्तान केन विलियमसन के शतक और रॉस टेलर के अर्धशतक के दम पर 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 291 रनों का स्कोर खड़ा किया। विलियमसन ने 154 गेंदों पर 14 चौके और एक छक्के की मदद से 148 रन बनाए। वहीं टेलर ने 95 गेंदों का सामना कर सात चौके लगाए और 69 रन बनाए।
वेस्टइंडीज के लिए शेल्डन कॉटरेल ने चार और कार्लोस ब्रैथवेट ने दो विकेट लिए। क्रिस गेल ने एक सफलता हासिल की।
वेस्टइंडीज की टीम आज यहां वर्ल्ड कप के मैच में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। टूर्नामेंट में अबतक न्यूजीलैंड एक भी मुकाबला नहीं हारी है। वेस्टइंडीज के बल्लेबाज इस संस्करण में टी-20 मोड में नजर आए हैं और हर मैच में बहुत जल्दी अपने विकेट गंवाए हैं। शाई होप को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिककर नहीं खेल पाया है।
जेसन होल्डर की कप्तानी में टीम ने प्रतियोगिता की दमदार शुरुआत की और पहले मुकाबले में पाकिस्तान को सात विकेट से करारी शिकस्त दी, लेकिन उसके बाद से टीम को आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ हार झेलनी पड़ी जबकि दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध उसका मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था।
तालिका में वेस्टइंडीज महज तीन अंकों के साथ सातवें पायदान पर मौजूद है। न्यूजीलैंड के खिलाफ हार सेमीफाइनल में पहुंचने के वेस्टइंडीज के सपने को लगभग तोड़ देगा।
बांग्लादेश के खिलाफ पिछले मैच में वेस्टइंडीज ने 321 का स्कोर खड़ा किया, लेकिन मुकाबला नहीं जीत पाई। बांग्लादेश ने महज 41.3 ओवर में ही तीन विकेट खोकर जीत दर्ज कर ली।
क्रिस गेल प्रतियोगिता में अबतक शांत रहे हैं और ऑलराउंडर आंद्रे रसेल का प्रदर्शन भी निराशाजनक रहा है। इविन लुइस, शिमरोन हेटमायेर और होल्डर ने रन बनाए हैं, लेकिन टीम की गेंदबाजी चिंता का विषय रही है।
दूसरी ओर, न्यूजीलैंड की टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है। उसने अभीतक टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारा है और नौ अंकों के साथ दूसरे पायदान पर स्थित है।
केन विलियमसन की कप्तानी में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका को शिकस्त दी जबकि भारत के खिलाफ मुकाबला बारिश में धुल गया।
न्यूजीलैंड को हालांकि, अभी वेस्टइंडीज समेत पाकिस्तान, आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का सामना करना है जिनके खिलाफ उसकी असली परीक्षा होगी।
पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका ने उसे कड़ी टक्कर दी और विलियमसन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम के अजेय क्रम को जारी रखा। उन्होंने 242 रनों का पीछा करते हुए नाबाद 106 रन जड़े और अपनी टीम को जीत दिलाई।
RELATED ARTICLES
Cricket Special Today
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 22 hours ago