Advertisement

वर्ल्ड कप 2019: न्यूजीलैंड बनाम साउथ अफ्रीका,25वां मैच, लाइव अपडेट्स

  • Saurabh Sharma2019-06-19 01:05:47
  • LAST UPDATED : Wed 19, 2019 01:29 0thIST

अफगानिस्तान के खिलाफ जीत का खाता खोलने के बाद साउथ अफ्रीका को आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के अपने अगले मैच में बुधवार को न्यूजीलैंड का सामना करना है। दोनों टीमें एजबेस्टन… Read More

RECORD: केन विलयमसन ने रचा इतिहास, इंग्लैंड में सबसे तेज 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया

केन विलियमसन ने शानदार शतकीय पारी के दौरान इंग्लैंड की सरजमीं पर अपने 1000 वनडे रन पूरे कर लिए हैं। उन्होंने सबसे तेज 17 पारियों में ये मुकाम हासिल किया है। इस मामले में उन्होंने रोहित शर्मा के रिकॉर्ड को तोड़ा। रोहित ने इंग्लैंड में 18 पारियों में 1000 रन पूरे किए थे।  

Advertisement

देखें हाइलाइट्स - न्यूजीलैंड बनाम साउथ अफ्रीका

बर्मिघम, 20 जून (आईएएनएस)| कप्तान केन विलियम्सन (नाबाद 103) और हरफनमौला खिलाड़ी कोलिन डी ग्रांडहोम (60) के बीच हुई साझेदारी के दम पर बुधवार को एजबेस्टन मैदान पर खेले गए आईसीसी विश्व कप-2019 के मैच में न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को चार विकेट से हरा अपना विजयी क्रम जारी रखा है। 

देखें मैच की हाइलाइट्स - 

#NZvSA - केन विलियम्सन को मिला प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड

बर्मिघम, 20 जून - कप्तान केन विलियम्सन (नाबाद 103) और हरफनमौला खिलाड़ी कोलिन डी ग्रैंडहोम (60) के बीच हुई साझेदारी के दम पर बुधवार को एजबेस्टन मैदान पर खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के मैच में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को चार विकेट से हरा अपना विजयी क्रम जारी रखा है। 

विलियम्सन ने अपनी पारी में 138 गेंदें खेलीं जिसमें 9 चौके और एक छक्का शामिल था।मारा। उन्हें इस शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड मिला।  

RECORD: केन विलियमसन ने शतक जड़कर रचा इतिहास,न्यूजीलैंड के लिए बनाया बड़ा रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (नाबाद 106) ने वर्ल्ड कप में अपना पहला शतक जड़ा। इसके साथ ही वह वर्ल्ड कप में शतक जड़ने वाले न्यूजीलैंड के चौथे कप्तान बन गए हैं। उनसे पहले ग्लैन टर्नर, मार्टिन क्रो और स्टीफन फ्लेमिंग ने ये कारनामा किया है। 

Advertisement

स्कोरकार्ड - न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 4 विकेट से हराया

साउथ अफ्रीका - 241/6 (49.0)

न्यूजीलैंड - 245/6 (48.3)

मार्टिन गप्टिल - 35 (59), कॉलिन मुनरो - 9 (5), केन विलियमसन - 106* (138), रॉस टेलर - 1 (2), टॉम लाथम - 1 (4), जिमी नीशम - 23 (34), कॉलिन डी ग्रैंडहोम - 60 (47), मिचेल सैंटनर - 2* (3)

साउथ अफ्रीका गेंदबाजी

कगिसो रबाडा - 1/42, लुंगी एनगिड़ी - 1/47, क्रिस मॉरिस - 3/49, इमरान ताहिर - 0/33, एन्डिले फेहलुकवेओ - 1/73, 

NZvSA: न्यूजीलैंड ने रोमांचक मैच में साउथ अफ्रीका को 4 विकेट से हराया

केन विलियमसन (नाबाद 102 रन) और कॉलिन डी ग्रैंडहोम की धमाकेदार पारियों के दम पर न्यूजीलैंड ने रोमांचक मैच में साउथ अफ्रीका को 4 विकेट से हरा दिया। इस हार के साथ ही साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हो गई है। 

साउथ अफ्रीका-न्यूजीलैंड के बीच सांस रोक देने वाला मैच, छठा विकेट गिरा

साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड का मुकाबला रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। न्यूजीलैंड को जीत के लिए 11 गेंदों में14 रनों की जरूरत है और इसस पहले कॉलिन डी ग्रैंडहोम 60 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलने के बाद आउट हो गए हैं। 

Advertisement

RECORD: केन विलियमसन ने रचा इतिहास,इंग्लैंड में सबसे तेज 1000 रन मारने वाले बल्लेबाज बने

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने इंग्लैंड की धरती पर सबसे तेज 1000 वनडे रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इसके लिए सिर्फ 17 पारियां खेली। इससे पहले रोहित शर्मा ने 18 पारियों में इंग्लैंड में 1000 रन बनाए थे। 

NZvSA: केन विलियमसन का अर्धशतक पूरा, न्यूजीलैंड का स्कोर 4 विकेट पर 119 रन

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। 80 रन पर 4 विकेट गंवाने के बाद विलियमसन सयंम के साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं। न्यूजीलैंड का स्कोर 29 ओवर के बाद 4 विकेट पर 119 रन

NZvSA: साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को जीत के लिए दिया 242 रनों का टारगेट,डुसैन-अमला ने जड़ा अर्धशतक

रासी वैन डेर डुसैन (नाबाद 67) औऱ हाशिम अमला (55) के अर्धशतको के दम पर साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ निर्धारित 49 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 241 रन बनाए हैं। न्यूजीलैंड के लिए  लॉकी फर्ग्यूसन ने तीन, वहीं ट्रेंट बोल्ट,कॉलिन डी ग्रैंडहोम और मिचेल सैंटरन ने एक-एक विकेट हासिल किया।

Advertisement

NZvSA: डेविड मिलर ने वनडे क्रिकेट में 3000 रन पूरे किए,लेकिन साउथ अफ्रीका की हालत खराब

साउथ अफ्रीका के मिडल ऑर्डर बल्लेबाज डेविड मिलर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 9 रन बनाते ही अपने 3000 वनडे रन पूरे कर लिए हैं। वो ये कारनामा करने वाले साउथ अफ्रीका के 17वें खिलाड़ी बन गए हैं। साउथ अफ्रीका का स्कोर 40.2 ओवर के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 171 रन। 

RECORD: हाशिम अमला सबसे तेज 8000 वनडे रन मारने वाले दूसरे बल्लेबाज बने,तोड़ा अपने साथी का रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी पारी में 24 रन बनाते ही हाशिम अमला ने वनडे क्रिकेट में अपने 8000 रन पूरे कर लिए हैं। उन्होंने 176 पारियों में ये रन बनाए हैं। इसके साथ ही वह सबसे तेज 8000 वनडे रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने एबी डी विलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ा,जिन्होंने 182 पारियों में ये मुकाम हासिल किया था। 

NZvSA: ट्रेंट बोल्ट ने साउथ अफ्रीका को दिया पहला झटका,क्विंटन डी कॉक को किया बोल्ड

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम को सिर्फ 9 रन के स्कोर पर पहला झटका लग गया। तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने शानदार गेंद से ओपनिंग बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक को क्लीन बोल्ड कर दिया। डी कॉक ने 8 गेंदों में 5 रन बनाए। 

Advertisement

NZvSA: न्यूजीलैंड के खिलाफ साउथ अफ्रीका पहले करेगी बल्लेबाजी,देखें दोनों टीमों का प्लेइंग XI

टीमें:

साउथ अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): हाशिम अमला, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर),एडिन मार्कराम, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रासी वान डेर डूसन, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, क्रिस मॉरिस, कागिसो रबाडा, लुंगी नगिडी, इमरान ताहिर

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): मार्टिन गुप्टिल, कॉलिन मुनरो, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, टॉम लाथम (विकेटकीपर), जेम्स नीशम, कोलिन डी ग्रैंडहोमे, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट
 

NZvSA: न्यूजीलैंड ने टॉस जीता,पहले साउथ अफ्रीका को बल्लेबाजी के लिए बुलाया

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे वर्ल्ड कप मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। न्यूजीलैंड ने अपने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं साउथ अफ्रीका की टीम में तेज गेंदबाज लुंगी नगिडी की वापसी हुई है। 

BREAKING: न्यूजीलैंड-साउथ अफ्रीका के मैच में आई बड़ी अपडेट,अब इतने बजे शुरू होगा मैच

मैदान गीला होने के कारण टॉस में देरी के बाद एजबेस्टन से फैंस के लिए खुशी की खबर आई है। भारतीय समय के अनुसार 4 बजे टॉस होगा होगा और खुल की शुरूआत 4.30 बजे से होगी। हालांकि मैच में देरी के कारण एक ओवर घटा दिया गया है। अब प्रत्येक टीम 49 ओवर खेलेगी। 

Advertisement

NZvSA: न्यूजीलैंड-साउथ अफ्रीका के मैच से पहले आई बुरी खबर

न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ एजबेस्टन में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप के 25वें मुकाबले से पहले बुरी खबर आई है। मैदान गिला होने की वजह से टॉस को होने में थोड़ी देरी होगी। अंपायर 15 मिनट के बाद मैदान का जायजा लेंगे। 

NZvSA: डेविड मिलर न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाएंगे ये रिकॉर्ड,सिर्फ 9 रनों की है दरकार

साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर 9 रन बनाते ही वनडे क्रिकेट में अपने 3000 रन पूरे कर लेंगे। मिलर साउथ अफ्रीका के लिए ये कारनामा करने वाले 17वें क्रिकेटर बन जाएंगे। हालांकि अब तक उनका प्रदर्शन ज्यादा खास नहीं रहा है। 

NZvSA: हाशिम अमला 8000 रन पूरे करने के करीब,तोड़ेगे एबी डी विलियर्स का रिकॉर्ड

साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला के पास इस मैच में 8000 वनडे रन पूरा करने का मौका होगा,इसके लिए उन्हें 24 रन बनाने होंगे। अमला ने अब तक खेली गई 175 वनडे पारियों में 7976 रन बनाए हैं। अगर ये आंकड़ा छूने में वो कामयाब होते हैं तो वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 8000 रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। इस मामले में वह एबी डी विलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ेगे,जिन्होंने 182 पारियों में 8000 रन पूरे किए थे। 

Advertisement

NZvSA: न्यूजीलैंड-साउथ अफ्रीका के बीच वनडे क्रिकेट में कैसा रहा है रिकॉर्ड,देखें आंकड़े

न्यूजीलैड और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे क्रिकेट में अब तक कुल 70 मैच खेले गए हैं। जिसमें साउथ अफ्रीका ने 41 मैचों और न्यूजीलैंड ने सिर्फ 24 मैचों में जीत हासिल की है। जबकि 5 मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हुए हैं। 

NZvSA: न्यूजीलैंड बनाम साउथ अफ्रीका,वर्ल्ड कप में कौन किस पर पड़ा है भारी,देखें आंकड़े

न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्ड कप के इतिहास में अब तक कुल 7 मैच खेले गए हैं। जिसमें कीवी टीम का पलड़ा ज्यादा भारी रहा है। न्यूजीलैंड ने इसमें पांच मैचों में और साउथ अफ्रीका ने दो मैचों में जीत हासिल की है। 

NZvSA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस प्लेइंग XI के साथ उतर सकती है न्यूजीलैंड,होगा ये बदलाव

साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी कलाई के स्पिनर के सामने संघर्ष करते हुए नजर आते हैं। ऐसे में संभवत: न्यूजीलैंड ईश सोढ़ी को प्लेइंग इलेवन में जगह देने के लिए मैट हेनरी या फिर लॉकी फर्ग्यूसन को बाहर बैठा सकती है। 

न्यूजीलैंड का संभावित इलेवन:  मार्टिन गुप्टिल, कॉलिन मुनरो, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, टॉम लाथम (विकेटकीपर), जेम्स नीशम, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मिचेल सैंटनर, मैट हेनरी, ईश सोढ़ी/लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट)
 

Advertisement

NZvSA: न्यूजीलैंड के खिलाफ इस प्लेइंग XI के साथ उतर सकती है साउथ अफ्रीका,इस खिलाड़ी की होगी वापसी

तेज गेंदबाज लुंगी नगिडी इस मैच के लिए फिट हो गए हैं और प्लेइंग इलेवन में आज उनकी वापसी लगभग पक्की है। ऐसे में बेउरन हैंड्रिक्स को उनकी जगह बाहर बैठना होगा। इसके अलावा टीम में किसी और बदलाव की संभावना कम है। 

साउथ अफ्रीका का संभावित इलेवन: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), हाशिम अमला, एडिन मार्कराम, फाफ डु प्लेसिस (कप्तन), रासी वैन डेर डूसन, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, क्रिस मॉरिस, कागिसो रबाडा, लुंगी नगिडी, इमरान ताहिर
 

Load More

अफगानिस्तान के खिलाफ जीत का खाता खोलने के बाद साउथ अफ्रीका को आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के अपने अगले मैच में बुधवार को न्यूजीलैंड का सामना करना है। दोनों टीमें एजबेस्टन मैदान पर आमने-सामने होंगी।  अपने पहले तीन मैचों में हार झेलने वाली साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन किया और उसकी स्पिन के खिलाफ की कमजोरी दिखने को नहीं मिली थी। 

इस मैच में साउथ अफ्रीका के लिए अच्छी बात यह थी कि उसके सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला लय में आ रहे हैं। अमला ने अफगानिस्तान के खिलाफ आराम से विकेट पर पैर जमाए थे और वो आत्मविश्वास हासिल किया था जो उन्हें आने वाले मैचों में मददगार साबित हो सकता है। 

लेकिन अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड में काफी अंतर है। कीवी टीम काफी संतुलित है और बेहतरीन फॉर्म में भी। इस मैच में जीत साउथ अफ्रीका को सेमीफाइनल की दौड़ में बनाए रखेगी।

अफगानिस्तान के खिलाफ क्विंटन डी कॉक ने भी बेहतरीन पारी खेली थी। कीवी टीम के खिलाफ एक बार फिर साउथ अफ्रीका के शीर्ष क्रम को बेहतर करना जारी रखना होगा जबकि मध्य क्रम को भी अपनी लय में आना होगा खासकर डेविड मिलर और ज्यां पॉल ड्यूमिनी को। 

गेंदबाजी में कागिसो रबादा और इमरान ताहिर न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों की परीक्षा लेंगे। इन दोनों के अलावा आंदिले फेहुलक्वायो भी अच्छी फॉर्म में हैं, लेकिन सबसे अच्छी बात यह है कि लुंगी नगिदी चोट के बाद वापसी कर रहे हैं और इससे साउथ अफ्रीका को काफी मजबूती मिलेगी। 

नगिदी का टीम में आना कीवी टीम के लिए चिंता बढ़ा सकता है। उनकी और राबादा की जोड़ी किसी भी बल्लेबाजी क्रम पर कहर बरपा सकती है। 10 टीमों की अंकतालिका में कीवी टीम दूसरे स्थान पर बैठी है। 

इस टीम के लिए चिंता शुरु से मध्य क्रम रहा है जो निरंतर नहीं हैं। मार्टिन गुप्टिल, कप्तान केन विलियम्सन अच्छी फॉर्म में हैं तो अनुभवी रॉस टेलर भी लय में आ गए हैं। 

कीवी टीम की गेंदबाज भी शानदार चल रही है। ट्रेंट बाउल्ट उसके लिए तुरुप का इक्का हैं जो साउथ अफ्रीका के ऊपरी क्रम को ढेर करने का दम रखते हैं। मैट हेनरी, लॉकी फग्र्यूसन, मिशेल सैंटनर भी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं।

Advertisement

RELATED ARTICLES

Advertisement