Advertisement

आज हम जिस तरह से खेले, उस पर गर्व-वाटलिंग

वेलिंगटन/नई दिल्ली, 17 फरवरी (हि.स.) । भारत के खिलाफ आखिरी टेस्ट में कप्तान ब्रैंडन मैकुलम के साथ छठे विकेट के लिये विश्व रिकार्ड साझेदारी कर टीम को अहम बढ़त दिलाने वाले न्यूजीलैंड के बल्लेबाज बी जे वाटलिंग ने कहा कि

Advertisement
()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 08, 2015 • 11:04 AM

वेलिंगटन/नई दिल्ली, 17 फरवरी (हि.स.) । भारत के खिलाफ आखिरी टेस्ट में कप्तान ब्रैंडन मैकुलम के साथ छठे विकेट के लिये विश्व रिकार्ड साझेदारी कर टीम को अहम बढ़त दिलाने वाले न्यूजीलैंड के बल्लेबाज बी जे वाटलिंग ने कहा कि उन्हें इस प्रयास पर गर्व महसूस होता है। वाटलिंग ने कहा कि आज हम जिस तरह से खेले, मैं निश्चित रूप से उससे काफी गर्व महसूस कर रहा हूं। मुझे लगता है कि आज फिर ब्रैंडन ने फिर अच्छी बल्लेबाजी की। इसके अलावा हम दो दिन पहले जिस स्थिति में थे, उससे यहां तक पहुंचकर हम बहुत खुश हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 08, 2015 • 11:04 AM

दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा वाटलिंग ने कहा कि हमने प्रत्येग गेंद पर ध्यान लगाया, प्रत्येक ओवर और प्रत्येक घंटे पर ध्यान दिया। उन्होंने हमें चुनौती दी और हमने एक तरह से तूफान को रोक दिया। आज चौथे दिन सिर्फ एक विकेट गंवाना, सचमुच बेहतरीन रहा।

Trending

वाटलिंग ने कहा कि पांच विकेट 90 रन पर गिरने के बाद दबाव होना लाजमी है। वे अच्छी गेंदबाजी करके विकेट ले रहे थे लिहाजा हमने क्रीज पर जमकर साझेदारी बनाने की कोशिश की। कल जोर पूरा दिन बल्लेबाजी पर था ताकि मैच में वापसी कर सकें। आज भी वही स्थिति थी।

गौरतलब है कि वाटलिंग और मैकुलम ने छठे विकेट के लिये 352 रन की भागीदारी निभाकर न्यूजीलैंड को भारत पर 325 रन की बढ़त बनाने में अहम भूमिका अदा की। वाटलिंग ने इस दौरान 124 रन से अपना तीसरा टेस्ट शतक जड़ा जबकि मैकुलम नाबाद 281 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

Advertisement

TAGS
Advertisement