Advertisement

कप्तानी को लेकर रोमांचित हैं कोहली

नई दिल्ली, 24 फरवरी (हि.स.) । एशिया कप में भारतीय टीम के नेतृत्व की कमान मिलने पर विराट कोहली काफी रोमांचित है। चोट के कारण कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बाहर होने की वजह से कोहली को एशिया कप में

Advertisement
()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 10, 2015 • 12:05 AM

नई दिल्ली, 24 फरवरी (हि.स.) । एशिया कप में भारतीय टीम के नेतृत्व की कमान मिलने पर विराट कोहली काफी रोमांचित है। चोट के कारण कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बाहर होने की वजह से कोहली को एशिया कप में कार्यवाहक कप्तान बनाया गया है। कोहली ने यहां टीम के आगमन के बाद पत्रकारों से कहा कि पिछले कुछ साल में उन्होंने जो कुछ हासिल किया है, उसकी इससे कोई तुलना ही नहीं हो सकती।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 10, 2015 • 12:05 AM

उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ एक टूर्नामेंट के लिये कप्तान हूं। यह नियमित कप्तानी से एकदम अलग है। जीतने पर आपकी तारीफ होती है और हारने पर आलोचना। यह सब खेल का हिस्सा है। कोहली ने कहा कि मैं फिलहाल वह सब अनुभव करने की स्थिति में नहीं हूं। मुझे एक टूर्नामेंट मिला है जैसा कि पहले भी मिल चुका है। यह काफी कठिन चुनौती है। आपको हर तरह की प्रशंसा और आलोचना के लिये तैयार रहना चाहिये। भारत को एशिया कप में पहला मैच बुधवार को बांग्लादेश से खेलना है।

Trending

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

Advertisement

TAGS
Advertisement