वेलिंगटन/नई दिल्ली, 15 फरवरी (हि.स.) । न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन अजिंक्य रहाणे के पहले टेस्ट शतक (118) की बदौलत भारत ने 246 रन की विशाल बढत लेकर मैच पर शिकंजा कस लिया है। न्यूजीलैंड के 192 रन के जवाब में भारत ने पहली पारी में 438 रन बनाये। तेज गेंदबाज जहीर खान ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने से पहले सलामी बल्लेबाज पीटर फुल्टन को आउट कर दिया जब स्कोर बोर्ड पर सिर्फ एक रन टंगा था। न्यूजीलैंड ने दूसरे दिन के आखिर में एक विकेट पर 24 रन बनाये और वह भारत के पहली पारी के स्कोर से अभी भी 222 रन पीछे है।
हामिश रदरफोर्ड 18 और केन विलियमसन चार रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। रहाणे का इससे पहले सर्वोच्च टेस्ट स्कोर 96 रन था जो पिछले साल दिसंबर में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाया था। उन्होंने सातवें विकेट के लिये कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ 120 रन जोड़े। धोनी ने 86 गेंद में 68 रन बनाये।
इससे पहले सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (98) शतक जमाने से दो रन से चूक गए. धवन ने अपनी पारी में 127 गेंदों का सामना करके 14 चौके और एक छक्का जड़ा। भारत ने आज 74.4 ओवर में 4.26 रन प्रति ओवर की दर से 338 रन बनाये। न्यूजीलैंड के लिये टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट और नील वेगनेर ने तीन तीन विकेट लिये। मैच में अभी पूरे तीन दिन बाकी है लिहाजा आकलैंड में पहला टेस्ट 40 रन से हारने वाली भारतीय टीम इसे जीतकर श्रृंखला 1-1 से बराबर करना चाहेगी।