विराट कोहली सबसे तेज 12000 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज बने,इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान अपने 12000 रन पूरे कर लिए। इसके साथ ही वह वनडे में सबसे तेज 12000 रन (fastest 12000 odi runs)
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान अपने 12000 रन पूरे कर लिए। इसके साथ ही वह वनडे में सबसे तेज 12000 रन (fastest 12000 odi runs) बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
कोहली ने भारतीय पारी के 13वें ओवर अपनी पारी का 23वां रन बनाकर इस आंकड़े को छूआ। कोहली ने सिर्फ 242 पारियों में 12000 रन पूरे किए हैं। जो किए एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। इस मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा। तेंदुलकर ने 300 पारियों में यह मुकाम हासिल किया है।
Trending
कोहली दुनिया के पहले खिलाड़ी हैं जिसने 300 से कम पारियों में 12000 रन पूरे किए हैं।
कोहली वनडे में इस आंकड़े तक पहुंचने वाले भारत के दूसरे और दुनिया के छठे खिलाड़ी बन गए हैं। रिकी पोंटिंग ने 314, कुमार संगाकारा ने 336, सनथ जयसूर्या ने 379 और महेला जयवर्धन ने 399 पारियों में 12000 वनडे रन पूरे किए थे।
कोहली ने इससे पहले सिडनी में खेले गए दूसरे वनडे में 89 रन की शानदार पारी खेली थी और सबसे तेज 22000 इंटरनेशनल रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया था।
Virat Kohli!!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) December 2, 2020
.
.#IndianCricket #TeamIndia #Aussie #AustraliaCricket #AUSvIND #NZVWI #SAvENG pic.twitter.com/rOuN5Vn3a2