पुणे टेस्ट मैच में विराट कोहली हुए गुल लेकिन बना गए अपना एक अनचाहा रिकॉर्ड ()
25 फरवरी, पुणे (CRICKETNMORE)। 441 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की दूसरी पारी फिर स लड़खड़ा गई है। भारतीय टीम के 5 विकेट केवल 89 रन पर गिर गए हैं। हार के करीब भारत, जानें मैच का लाइव अपडेट्स
दूसरी पारी में विराट कोहली असफल रहे और केवल 13 रन बनाकर स्पिनर ओकीफ का शिकार बने। विराट कोहली के असफल होते ही भारत की हार पूरी तरह से निश्चित दिखाई पड़ रही है।
पुणे टेस्ट मैच में अपनी बल्लेबाजी से कोहली ने पहली बार बनाया ये अनचाहा रिकॉर्ड, क्रिकेट फैन्स जरूर जाने..