16 साल के सचिन तेंदुलकर ने जब कपिल देव के साथ की बैटिंग, कीवियों के उड़ाए परखच्चे
सचिन तेंदुलकर ने भारत के लिए 200 टेस्ट मैचों में 5921 रन वहीं 463 वनडे मुकाबलों में 18426 रन बनाए। सचिन तेंदुलकर के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक दर्ज हैं।
5 फीट 5 इंच लंबे सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने भारत के लिए 200 टेस्ट और 463 वनडे मुकाबले खेले। जिस उम्र में ज्यादातर बच्चे स्कूल में पढ़ाई कर रहे होते हैं उस उम्र में सचिन तेंदुलकर इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे थे वो भी खूंखार गेंदबाजों के सामने बिना हेलमेट पहने। कल्पना करिए कि कैसे कोई 16 साल का लड़का इंटरनेशनल लेवल पर दिग्गज गेंदबाजों के सामने बैटिंग कर सकता है?
इस आर्टिकल में जिक्र है 1990 में हुए भारत बनाम न्यूजीलैंड के मैच का जिसमें सचिन तेंदुलकर और महान कपिल देव को एक साथ बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच ये मैच 6 मार्च 1990 को खेला गया था। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर इस मैच में पहले बैटिंग करने का फैसला किया था।
Trending
मोहम्मद अजहरुद्दीन टीम की कप्तानी कर रहे थे और 16 साल के सचिन तेंदुलकर नंबर 6 पर बैटिंग करने के लिए आए थे वहीं कपिल देव ने नंबर 7 पर बैटिंग की थी। सचिन तेंदुलकर और कपिल देव को एकसाथ खेलता देखना करोड़ों भारतीयों के दिलों को गदगद कर सकता है।
यह भी पढ़ें: ड्रेसिंग रूम में लूप पर चलता था 'अल्लाह हू, अल्लाह हू', पाकिस्तान जीत गया 1992 वर्ल्ड कप
इस मैच से जुड़ा वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में मोहम्मद अजहरुद्दीन को रनआउट कराने के बाद सचिन तेंदुलकर के चेहरे पर निराशा साफ देखी जा सकती है। वहीं मोहम्मद अजहरुद्दीन के आउट होने के बाद सचिन और कपिल को एकसाथ मिलकर विपक्षी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए भी देखा जा सकता है।
सचिन तेंदुलकर ने इस मैच में 92.30 के स्ट्राइक रेट से 39 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 36 रन बनाए थे। वहीं कपिल देव ने 38 गेंदों पर 46 रनों की पारी खेली थी। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ये मुकाबला महज 1 रन से हार गई थी। कपिल देव ने 2 विकेट भी झटके थे। इस शानदार प्रदर्शन के लिए कपिल देव को मैन ऑफ द मैच चुना गया था।