5 फीट 5 इंच लंबे सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने भारत के लिए 200 टेस्ट और 463 वनडे मुकाबले खेले। जिस उम्र में ज्यादातर बच्चे स्कूल में पढ़ाई कर रहे होते हैं उस उम्र में सचिन तेंदुलकर इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे थे वो भी खूंखार गेंदबाजों के सामने बिना हेलमेट पहने। कल्पना करिए कि कैसे कोई 16 साल का लड़का इंटरनेशनल लेवल पर दिग्गज गेंदबाजों के सामने बैटिंग कर सकता है?
इस आर्टिकल में जिक्र है 1990 में हुए भारत बनाम न्यूजीलैंड के मैच का जिसमें सचिन तेंदुलकर और महान कपिल देव को एक साथ बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच ये मैच 6 मार्च 1990 को खेला गया था। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर इस मैच में पहले बैटिंग करने का फैसला किया था।
मोहम्मद अजहरुद्दीन टीम की कप्तानी कर रहे थे और 16 साल के सचिन तेंदुलकर नंबर 6 पर बैटिंग करने के लिए आए थे वहीं कपिल देव ने नंबर 7 पर बैटिंग की थी। सचिन तेंदुलकर और कपिल देव को एकसाथ खेलता देखना करोड़ों भारतीयों के दिलों को गदगद कर सकता है।
