बाबर आजम ने बांग्लादेश के खिलाफ फ्लॉप होकर बनाया अनचाहा रिकॉर्ड, पाकिस्तान की धरती पर पहली बार हुआ ऐ (Image Source: Twitter)
Pakistan vs Bangladesh 1st Test: पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में फ्लॉप रहे। पहले दिन के खेल के दौरान नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने उतरे आजम 2 गेंद खेलकर बिना खाता खोले पवेलियन लौटे।
शोरफुल इस्लाम द्वारा डाले गए पारी के नौंवे ओवर की दूसरी गेंद पर बाबर विकेटकीपर लिटन दास को कैच थमा बैठे। दास ने डाइव मारकर एक हाथ से शानदार कैच लपककर उनकी पारी का अंत किया।
बता दें कि यह आठवीं बार है, जब बाबर आजम टेस्ट क्रिकेट में 0 पर आउट हुए हैं। हालांकि पहली बार ऐसा हुआ है जब पाकिस्तान में हुए टेस्ट मैच में आजम बिना खाता खोले पवेलियन लौटे हैं।