Advertisement

1st T20I: DLS नियम के तहत भारत ने आयरलैंड को 2 रन से हराया, सीरीज में ली 1-0 की बढ़त

भारत ने आयरलैंड को तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के पहले मैच में डकवर्थ लुईस नियम के तहत 2 रन से हरा दिया।

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap August 18, 2023 • 23:00 PM
1st T20I: DLS नियम के तहत भारत ने आयरलैंड को 2 रन से हराया, सीरीज में ली 1-0 की बढ़त
1st T20I: DLS नियम के तहत भारत ने आयरलैंड को 2 रन से हराया, सीरीज में ली 1-0 की बढ़त (Image Source: Google)
Advertisement

भारत ने आयरलैंड को तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के पहले मैच में डकवर्थ लुईस नियम के तहत 2 रन से हरा दिया। डकवर्थ लुईस नियम के तहत भारत को मैच जीतने के लिए 6.5 ओवरों में 45 रन बनाने थे लेकिन वो 2 रन आगे था। इसी वजह से भारत को विजेता घोषित किया गया। भारत की तरफ से रिंकू सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा ने डेब्यू किया। 

आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 139 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बैरी मैक्कार्थी के बल्ले से निकले। उन्होंने 33 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौको और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा कर्टिस कैम्फर ने 33 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 39 रन का योगदान दिया। मैक्कार्थी और कैम्फर ने 57 (44) रन की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई।  एक समय आयरलैंड का स्कोर 10.3 ओवर में 6 विकेट खोकर 59 रन था और वो स्ट्रगल कर रहे थे। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट कप्तान जसप्रीत बुमराह, रवि बिश्नोई और प्रसिद्ध कृष्णा ने हासिल किये। उनके अलावा एक विकेट अर्शदीप सिंह के खाते में गया। 

Trending


भारत का स्कोर जब 6.5 ओवर में 47 रन था तभी बारिश आ गयी और मैच को रोकना पड़ गया। इसके बाद बारिश नहीं रुकी और डकवर्थ लुईस नियम के तहत भारत को मैच विजेता घोषित कर दिया। मैच रोकने के समय गायकवाड़ 19(16) और संजू सैमसन 1(1) रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए थे। आयरलैंड की तरफ से यशस्वी जायसवाल (24) और तिलक वर्मा (0) का विकेट क्रेग यंग ने लिया 

भारत की प्लेइंग इलेवन: ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), रवि बिश्नोई। 

Also Read: Cricket History

आयरलैंड की प्लेइंग इलेवन: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैम्फर, जॉर्ज डॉकरेल, मार्क अडायर, बैरी मैक्कार्थी, क्रेग यंग, जोश लिटिल, बेन व्हाइट। 


Cricket Scorecard

Advertisement