पाकिस्तान ने 3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के पहले मैच में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की मदद से ज़िम्बाब्वे को 57 रन से हरा दिया। इसी के साथ पाकिस्तान ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो में खेले गए पहले मैच में पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा (Salman Agha) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 165 रन का स्कोर टांगा। उस्मान खान ने 39(30) रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के लगाए। तैयब ताहिर ने भी 39(25)* रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके और एक छक्का जड़ा। इरफान खान ने 27(15)* रन का योगदान दिया।
अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके लगाए। तैयब और इरफान ने 5वें विकेट के लिए 65(34)* रन की साझेदारी निभाई। सैम अयूब ने 18 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 24 रन बनाये। रिचर्ड नगारवा, कप्तान सिकंदर रज़ा, वेलिंगटन मसाकाद्जा और रयान बर्ल ने ज़िम्बाब्वे की तरफ से एक-एक विकेट हासिल किया।