Advertisement
Advertisement
Advertisement

वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट, स्टार खिलाड़ियों के बगैर उतरेंगे कैरेबियाई

तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड की टीम एंटीगा के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में आमने सामने होंगी

Advertisement
England v West Indies preview
England v West Indies preview ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 13, 2015 • 05:40 AM

नई दिल्ली, 13 अप्रैल (CRICKETNMORE) । तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड की टीम एंटीगा के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में आमने सामने होंगी। पिछले साल अक्टूबर में भारत का दौरा बीच में ही छोड़ने के बाद भारतीय अधिकारियों के गुस्से का सामना करने वाली वेस्टइंडीज की टीम कई स्टार खिलाड़ियों की अनुपस्थिति से जूझ रही है। इस वजह से पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज की संभावनाओं को लेकर चिंताएं बनी हुई हैं। एंटीगा का मैदान बल्लेबाजों के अनुकूल माना जाता रहा है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 13, 2015 • 05:40 AM

वर्ष 2009 में इंग्लैंड को घरेलू टेस्ट सीरीज में हराने वाली टीम का नेतृत्व करने वाले क्रिस गेल ने टेस्ट सीरीज के लिए अनुपलब्ध होने की घोषणा की थी। हालांकि वह इस समय भारत में आईपीएल में खेल रहे हैं। जहां वेस्टइंडीज हाल में हुए विश्व कप के क्र्वाटर फाइनल में जगह बनाने में सफल रहा था वहीं इंग्लैंड ग्रुप दौर से आगे नहीं बढ़ पाया जिसकी वजह से टीम की इंग्लैंड में बहुत आलोचनाएं हुईं और तीन महीने बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली एशेज सीरीज में विवादित खिलाड़ी केविन पीटरसन की संभावित वापसी की अटकलें तेज हो गयीं थीं।

Trending

वैसे एंटीगा में इंग्लैंड की ओर से जोनाथन ट्रॉट के वापसी करने की उम्मीद है। 33 साल के ट्रॉट अपने 50वें टेस्ट मैच में कप्तान एलेस्टर कुक के साथ पारी की शुरूआत करने को तैयार हैं। डेढ़ साल से अधिक समय से एक भी शतक नहीं जमा पाए कुक पर उनकी कप्तानी और बल्लेबाजी फॉर्म को लेकर आलोचकों की कड़ी निगाहें होगी। सोमवार को शुरू हो रहे टेस्ट मैच के साथ इंग्लैंड नौ महीने के समय में 17 टेस्ट मैचों का व्यस्त कार्यक्रम शुरू करेगी। मेजबान टीम के कप्तान दिनेश रामदीन ने टेस्ट सीरीज के लिए अपने स्पिनरों पर आश्रित होने की बात कही है जिससे अंतिम एकादश में देवेंद्र बिशू और बाएं हाथ के स्पिनर सुलेमान बेन दोनों को जगह मिलने की संभावना है।

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement