Cricket Image for WI vs SL: बोनर के शतक ने वेस्टइंडीज को बचाया, श्रीलंका के खिलाफ पहला टेस्ट हुआ ड्र (Image Source: IANS)
नकरुमाह बोनर (नाबाद 113) और काइल मायेर्स (52) की शानदार पारियों से वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच यहां सर विवियन रिचडर्स स्टेडियम में खेला गया पहला टेस्ट मुकाबला पांचवें दिन ड्रॉ पर समाप्त हुआ। श्रीलंका ने विंडीज को जीत के लिए 375 रनों का लक्ष्य दिया था। विंडीज ने पांचवें और आखिरी दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में चार विकेट पर 236 रन बनाए और मैच बेनतीजा खत्म हुआ। बोनर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
विंडीज की ओर से अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे बोनर 274 गेंदों पर 13 चौकों और एक छक्के की मदद से 113 रन और जेसन होल्डर 48 गेंदों पर चार चौकों के सहारे 18 रन बनाकर नाबाद रहे।