IPL 2024: आदिवासी क्रिकेटर बना करोड़पति, गुजरात के लिए खेलेगा आईपीएल 2024
आईपीएल सच में सपनों को पंख देने का काम करता है और इस बार भी मिनी ऑक्शन के दौरान कई युवा खिलाड़ियों के सपनों को ज़ान मिली है और उन्हीं में से एक खिलाड़ी का नाम है रॉबिन मिंज।
मिंज के आईपीएल में चुने जाने के साथ ही, वो आईपीएल में चुने जाने वाले आदिवासी समुदाय के पहले क्रिकेटर भी बन गए हैं। रॉबिन रांची से करीब 15 किलोमीटर दूर नामकुम नामक गांव के रहने वाले हैं। मिंज के पिता एक्स आर्मी मैन हैं और आर्मी से रिटायर होने के बाद वो एयरपोर्ट सुरक्षा में अपनी सेवा दे रहे हैं। मिंज अपनी धुआंधार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और गुजरात टाइटंस की स्काउट टीम ने उनकी तलाश की जिसके बाद उन्हें ऑक्शन में खरीदा गया।
वहीं, इस बार ऑक्शन ने फैंस का खूब मनोरंजन किया और ऑक्शन में घटनाओं के एक आश्चर्यजनक मोड़ में, पंजाब किंग्स ने कुछ ऐसा किया जिससे उनका काफी मजाक बन रहा है। पंजाब ने इस ऑक्शन गलत खिलाड़ी को खरीद लिया जिसके बाद एक खिलाड़ी की किस्मत खुल गई और दूसरा, जिसे खरीदा जाना था उसे अनसोल्ड रहना पड़ा।
Trending
Also Read: Live Score
दरअसल, हुआ ये कि पंजाब किंग्स की टीम शशांक सिंह नाम के एक 19 वर्षीय क्रिकेटर को अपनी टीम में लेना चाहती थी लेकिन गलती से उन्होंने 32 वर्षीय छत्तीसगढ़ के क्रिकेटर शशांक सिंह को खरीद लिया। इस गलती के बाद पंजाब ने इस बोली को वापस लेने की बात कही लेकिन ऐसा नहीं हो सका और छत्तीसगढ़ के शशांक 20 लाख रु में पंजाब में शामिल हो गए