आईपीएल 2024 (IPL 2024) का ऑक्शन खत्म हो चुका है। मंगलवार, 19 दिसंबर को हुए इस ऑक्शन के बाद सभी 10 टीमों ने अपने 25-25 के स्क्वॉड पूरे कर लिए हैं। इस ऑक्शन ने कई खिलाड़ियों की किस्मत चमका दी तो कुछ खिलाड़ियों के हाथ इस साल भी निराशा ही लगी लेकिन इस बार का ऑक्शन कई मायनों में बेहद खास रहा क्योंकि ना सिर्फ इस साल आईपीएल इतिहास की दो सबसे बड़ी बोलियां लगी बल्कि कई अनजान चेहरों को भी करोड़पति बनते हुए देखा गया और उन्हीं में से एक खिलाड़ी का नाम रहा रॉबिन मिंज।
झारखंड के एक आदिवासी परिवार से आने वाले रॉबिन एक अनकैप्ड खिलाड़ी हैं लेकिन इस 21 वर्षीय युवा विकेटकीपर बल्लेबाज को गुजरात टाइटंस की टीम ने 3.60 करोड़ की मोटी रकम खर्च करके अपनी टीम में शामिल किया। रॉबिन मिंज़ को इतने पैसे मिलने पर कई लोगों को काफी हैरानी हुई जबकि कुछ लोगों ने इसकी सराहना की क्योंकि आईपीएल को हमेशा से ही सपनों को उड़ान देने वाला मंच कहा जाता रहा है और आज एक बार फिर से इसका उदाहरण देखने को मिल गया।
मिंज के आईपीएल में चुने जाने के साथ ही, वो आईपीएल में चुने जाने वाले आदिवासी समुदाय के पहले क्रिकेटर भी बन गए हैं। रॉबिन रांची से करीब 15 किलोमीटर दूर नामकुम नामक गांव के रहने वाले हैं। मिंज के पिता एक्स आर्मी मैन हैं और आर्मी से रिटायर होने के बाद वो एयरपोर्ट सुरक्षा में अपनी सेवा दे रहे हैं। मिंज अपनी धुआंधार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और गुजरात टाइटंस की स्काउट टीम ने उनकी तलाश की जिसके बाद उन्हें ऑक्शन में खरीदा गया।