Advertisement
Advertisement
Advertisement

20 सितंबर, आज के ही दिन वनडे की पहली हैट्रिक हुई थी दर्ज, इस कारण जश्न मनानें में हुई थी देरी

20 सितंबर। किसी भी गेंदबाज के लिए हैट्रिक लेना उनके क्रिकेट करियर का सबसे अहम पड़ाव होता है। आपको बता दें कि वनडे में अबतक कुल 48 मौकों पर हैट्रिक विकेट गेंदबाजों के द्वारा ली गई है। वहीं वनडे क्रिकेट में

Advertisement
20 सितंबर, आज के ही दिन वनडे की पहली हैट्रिक हुई थी दर्ज, इस कारण जश्न मनानें में हुई थी देरी Images
20 सितंबर, आज के ही दिन वनडे की पहली हैट्रिक हुई थी दर्ज, इस कारण जश्न मनानें में हुई थी देरी Images (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Sep 20, 2019 • 12:48 PM

अगले दिन मनाया गया हैट्रिक विकेट लेने का जश्न

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
September 20, 2019 • 12:48 PM

जलालुद्दीन के हैट्रिक विकेट लेने के जश्न को पूरी अच्छी तरह से मैच के अगले दिन मनाया गया था। ऐसा इसलिए क्योंकि जिस समय हैट्रिक विकेट ली गई थी उस समय यह किसी को पता नहीं था कि वनडे क्रिकेट में यह पहली दफा किसी गेंदबाज ने हैट्रिक विकेट चटकाया है। 

Trending

बाद में जब रिकॉर्ड को खंगाला गया तो आखिर में यह सिद्ध हुआ कि जलालुद्दीन ने वनडे क्रिकेट में इतिहास रच दिया है और पहली हैट्रिक इस फॉर्मेट में लेने का कमाल किया है। जब यह बात पाकिस्तानी क्रिकेटरों के पता चली तो इसका जश्न मनाया गया।

जलालुद्दीन ने अपने करियर में 8 वनडे और 6 टेस्ट मैच खेले हैं। वनडे में 11 विकेट और टेस्ट में 14 विकेट लेने का कमाल कर दिखया है। 

Advertisement


Advertisement