20 सितंबर, आज के ही दिन वनडे की पहली हैट्रिक हुई थी दर्ज, इस कारण जश्न मनानें में हुई थी देरी
20 सितंबर। किसी भी गेंदबाज के लिए हैट्रिक लेना उनके क्रिकेट करियर का सबसे अहम पड़ाव होता है। आपको बता दें कि वनडे में अबतक कुल 48 मौकों पर हैट्रिक विकेट गेंदबाजों के द्वारा ली गई है। वहीं वनडे क्रिकेट में
20 सितंबर। किसी भी गेंदबाज के लिए हैट्रिक लेना उनके क्रिकेट करियर का सबसे अहम पड़ाव होता है। आपको बता दें कि वनडे में अबतक कुल 48 मौकों पर हैट्रिक विकेट गेंदबाजों के द्वारा ली गई है। वहीं वनडे क्रिकेट में सबसे पहला हैट्रिक विकेट लेने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के मीडियम पेसर जलालुद्दीन ने चटकाया था।
20 सितंबर 1982 के दिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच में जो पाकिस्तान स्थित हैदराबाद में खेले गए मैच के दौरान जलालुद्दीन ने हैट्रिक विकेट लेकर वनडे क्रिकेट में इतिहास रच दिया था। पाकिस्तान के हैदराबाद में नियाज़ स्टेडियम में हुए इस मैच में मीडियम पेसर जलालुद्दीन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार 3 गेंद पर 3 विकेट लेकर इतिहास लिखा था।
Trending
जलालुद्दीन ने ऑस्ट्रेलिया के रॉड मार्श, ब्रूस यार्डली और जैफ लॉसन को लगातार 3 गेंद पर आउट कर वनडे क्रिकेट की पहली हैट्रिक पूरी की थी।
जलालुद्दीन ने इस मैच में 8 ओवर में 32 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे। यह मैच 40 - 40 ओवर का खेले गया था। पाकिस्तान की टीम यह मैच 59 रन से जीतने में सफल रही थी।
अगले दिन मनाया गया हैट्रिक विकेट लेने का जश्न