140 साल के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में दूसरी बार हुआ ऐसा, बांग्लादेश ने की भारत की बराबरी
8 फऱवरी (CRICKETNMORE)। श्रीलंका औऱ बांग्लादेश के बीच ढाका के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में एक खास रिकॉर्ड बन गया। कुछ ऐसा जो 140 साल के क्रिकेट इतिहास में दूसरी बार ही हुआ है।
ऐसा पहली बार साल 1964 में भारत और इंग्लैंड के बीच कानपुर में खेले गए टेस्ट मैच में हुआ था। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
इस मुकाबले में स्पिनर अब्दुर रजाक ने 4 साल बाद बांग्लादेश टेस्ट टीम में वापसी हुई है, उन्होंने आखिरी मैच 2014 में खेला था।
Trending
दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला ड्रॉ रहा है।
Only 2nd time in 140 years Test history today that the first two overs of the match were bowled by spinners - Abdur Razzak and Mehidy Hasan. First instance was India vs England, Kanpur, 1964. #BDvSL
— Mazher Arshad (@MazherArshad) February 8, 2018