Kuldeep Yadav & Yuzvendra Chahal ()
8 फरवरी,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया की स्पिन जोड़ी कुलदीप यादव और यजवेंद्र चहल का साउथ अफ्रीका में कहर जारी है। केपटाउन में मेजबान टीम के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे में इन दोनों ने एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया जो इससे पहले की कई भारतीय स्पिनरों की जोड़ी नहीं कर सकी।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
तीसरे वनडे में कुलदीप ने 9 ओवरों में सिर्फ 23 रन देकर 4 विकेट हासिल किए और दूसरी तरफ उनके साथी यजवेंद्र ने 9 ओवरों में 46 रन देकर 4 विकेट चटकाए। वनडे क्रिकेट के इतिहास में ये पहला मौका है जब एक वनडे मैच में भारत के लिए दो स्पिनरों ने 4-4 विकेट हासिल किए हैं। जबकि 47 साल के वनडे इतिहास में ऐसा कुल पांचवीं बार हुआ है।