WI vs IND 3rd T20I: इंडियन टीम कर सकती है ये 3 बदलाव, यशस्वी जायसवाल की हो सकती है प्लेइंग XI एंट्री (Image Source: Google)
WI vs IND 3rd T20I: इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच आज यानी मंगलवार (8 अगस्त) को पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना में खेला जाएगा। यह मैच इंडियन टीम के लिए करो या मरो का मुकाबला होगा, क्योंकि उन्होंने सीरीज के शुरुआती दोनों ही मुकाबले गंवाए हैं। ऐसे में कप्तान हार्दिक प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव कर सकते हैं। आज इस आर्टिकल के जरिए हम इस पर ही बात करेंगे।
ईशान की जगह यशस्वी
टी20 फॉर्मेट में ईशान का बीता समय बहुत अच्छा नहीं रहा है। वेस्टइंडीज के खिलाफ भी वह अब तक 2 मुकाबलों में सिर्फ 16.50 की औसत और 103.12 की स्ट्राइक रेट से 33 रन ही बना सके हैं, ऐसे में अब उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में यशस्वी जायसवाल की एंट्री हो सकती है।