साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर्स लोंवाबो सोत्सोबे (Lonwabo Tsotsobe), थमसानका तोलेकील (Thamsanqa Tsolekile) और एथी म्भलाती (Ethy Mbhalati) को गिरफ्तार किया गया है। इन तीनों पर 2015/2016 के टी20 राम स्लैम चैलेंज मैच में फिक्सिंग करने का आरोप है। यह गिरफ्तारी डायरेक्टरेट फॉर प्रायोरिटी क्राइम इन्वेस्टीगेशन (DPCI) ने की है।
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, एथी म्भलाती को 18 नवंबर को पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जबकि थमसानका तोलेकील और पूर्व तेज गेंदबाज लोनोवो सोत्सोबे को 28 और 29 नवंबर को गिरफ्तार किया गया। डीपीसीआई की गंभीर भ्रष्टाचार जांच इकाई ने एक बड़े जांच अभियान के बाद तीनों को गिरफ्तार करने का फैसला किया।
प्रिटोरिया स्पेशलाइज्ड कमर्शियल क्राइम कोर्ट में पेश होने के बाद एथी मभालाती थोड़ा बच निकले। मैच फिक्सिंग से जुड़ा उनका मामला अगले साल के लिए टाल दिया गया। मामले में आगे के निर्देश के लिए 20 फरवरी 2025 तक का समय लिया गया।