भारतीय टीम में लेफ्ट आर्म पेसर की कमी है। इंडियन टीम के स्टार गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह भी लंबे समय से चोटिल होने के कारण क्रिकेट से दूर रहे हैं, ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन 3 लेफ्ट आर्म पेसर के नाम जो इंटरनेशनल क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह को रिप्लेस कर सकते हैं। लिस्ट में शामिल तीनों ही खिलाड़ी काफी युवा हैं ऐसे में वह लंबे समय तक भारतीय क्रिकेट की सेवा कर सकते हैं।
मुकेश चौधरी (Mukesh Choudhary)
26 वर्षीय मुकेश चौधरी भविष्य में भारतीय टीम का हिस्सा बन सकते हैं। यह बाएं हाथ का गेंदबाज़ आईपीएल में अपने प्रदर्शन से सभी को खूब प्रभावित कर चुका है। मुकेश ने आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 13 मैचों में कुल 16 विकेट झटके थे। इसके अलावा वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 13 मैचों में 38 विकेट और लिस्ट ए के 19 मैचों में 25 विकेट चटका चुके हैं। उनके आंकड़ें काफी अच्छे हैं और वह लगातार ही अपने प्रदर्शन को बेहतर भी कर रहे हैं। वह एक लेफ्ट आर्म पेसर के तौर पर जसप्रीत बुमराह की अच्छी रिप्लेसमेंट हो सकते हैं।

