Kane Williamson Step Down as New Zealand White Ball Captain: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में न्यूजीलैंड ने बेहद खराब प्रदर्शन किया जिस वजह से वो सुपर-8 राउंड तक भी नहीं पहुंच पाई। टीम के प्रदर्शन से दुखी केन विलियमसन ने अब कैप्टेंसी पद से इस्तीफा दे दिया है। यही वजह है आज हम आपको इस खास आर्टिकल के जरिए बताने वाले हैं उन तीन खिलाड़ियों के नाम जो अब न्यूजीलैंड टीम के नए कप्तान बन सकते हैं।
मिचेल सेंटनर (Mitchell Santner)
केन विलियमसन के कैप्टेंसी छोड़ने के बाद अब 32 वर्षीय मिचेल सेंटनर न्यूजीलैंड टीम के नए कप्तान हो सकते हैं। ये हरफनमौला खिलाड़ी मौजूदा समय में न्यूजीलैंड के सबसे अनुभवी प्लेयर्स में से एक हैं। उन्होंने वनडे और टी20 दोनों ही फॉर्मेट में न्यूजीलैंड के लिए 100 से ज्यादा मैच खेले हैं। केन विलियमसन की कैप्टेंसी के समय के दौरान जब वो उपलब्ध नहीं होते थे तब मिचेल सेंटनर ही टीम को संभालते थे ऐसे में अगर सेंटनर न्यूजीलैंड के नए कैप्टन के चेहरे के तौर पर सामने आते हैं तो इसमें कोई हैरानी वाली बात नहीं होगी।