Advertisement

ये 3 खिलाड़ी बन सकते हैं न्यूजीलैंड टीम के नए कप्तान, Kane Williamson ने छोड़ दी है कैप्टेंसी

आज हम आपको इस खास आर्टिकल के जरिए बताने वाले हैं उन तीन खिलाड़ियों के नाम जो न्यूजीलैंड टीम के नए कप्तान बन सकते हैं।

Advertisement
ये 3 खिलाड़ी बन सकते हैं न्यूजीलैंड टीम के नए कप्तान, Kane Williamson ने छोड़ दी है कैप्टेंसी
ये 3 खिलाड़ी बन सकते हैं न्यूजीलैंड टीम के नए कप्तान, Kane Williamson ने छोड़ दी है कैप्टेंसी (Kane Williamson)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jun 21, 2024 • 04:58 PM

Kane Williamson Step Down as New Zealand White Ball Captain: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में न्यूजीलैंड ने बेहद खराब प्रदर्शन किया जिस वजह से वो सुपर-8 राउंड तक भी नहीं पहुंच पाई। टीम के प्रदर्शन से दुखी केन विलियमसन ने अब कैप्टेंसी पद से इस्तीफा दे दिया है। यही वजह है आज हम आपको इस खास आर्टिकल के जरिए बताने वाले हैं उन तीन खिलाड़ियों के नाम जो अब न्यूजीलैंड टीम के नए कप्तान बन सकते हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
June 21, 2024 • 04:58 PM

मिचेल सेंटनर (Mitchell Santner)

Trending

केन विलियमसन के कैप्टेंसी छोड़ने के बाद अब 32 वर्षीय मिचेल सेंटनर न्यूजीलैंड टीम के नए कप्तान हो सकते हैं। ये हरफनमौला खिलाड़ी मौजूदा समय में न्यूजीलैंड के सबसे अनुभवी प्लेयर्स में से एक हैं। उन्होंने वनडे और टी20 दोनों ही फॉर्मेट में न्यूजीलैंड के लिए 100 से ज्यादा मैच खेले हैं। केन विलियमसन की कैप्टेंसी के समय के दौरान जब वो उपलब्ध नहीं होते थे तब मिचेल सेंटनर ही टीम को संभालते थे ऐसे में अगर सेंटनर न्यूजीलैंड के नए कैप्टन के चेहरे के तौर पर सामने आते हैं तो इसमें कोई हैरानी वाली बात नहीं होगी।

टिम साउदी (Tim Southee)

केन विलियमसन के करीबी दोस्त टिम साउदी भी इस लिस्ट में शामिल हैं। 35 वर्षीय साउदी को आपने कई बार न्यूजीलैंड टीम की कैप्टेंसी करते हुए देखा होगा। ये दिग्गज गेंदबाज़ रेड बॉल क्रिकेट में टीम का कैप्टन है और केन विलियमसन के वनडे और टी20 फॉर्मेट से बतौर कैप्टन स्टेप डाउन करने के बाद न्यूजीलैंड का ऑल फॉर्मेट कैप्टन बन सकता है। न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी अब तक 100 टेस्ट, 161 वनडे और 126 टी20 मैच खेल चुके हैं।

डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell)

Also Read: Live Score

डेरिल मिचेल भी केन विलियमसन की बतौर कैप्टन रिप्लेसमेंट बन सकते हैं। 33 वर्षीय मिचेल बीते समय में न्यूजीलैंड के लिए एक मैच विनर बनकर सामने आए हैं। ODI वर्ल्ड कप 2023 में तो मिचेल ने न्यूजीलैंड के लिए टूर्नामेंट में 552 रन ठोक दिये थे। ऐसा करके मिचेल ने सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पांचवें स्थान पर जगह बनाई थी। जिस तरह से न्यूजीलैंड क्रिकेट मैनेजमेंट ने उन पर भरोसा जताया है ऐसा हो सकता है कि उन्हें कैप्टेंसी की बड़ी जिम्मेदारी भी सौंपी जाए।

Advertisement

Advertisement