'कर्म करो और फल की चिंता मत करो' यह उपदेश आपने सुना ही होगा। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में भी कुछ ऐसे ही खिलाड़ी हैं जिन्हें अचानक उनके कर्म का फल मिला है। जी हां, हम बात कर रहे हैं उन खिलाड़ियों की जिन्हें आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड रहने के बाद अचानक इस कैश रिच लीग में शामिल होने का मौका मिल गया है। आज हम आपको ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे।
1. दासुन शनाका (Dasun Shanaka)
श्रीलंका के स्टार ऑलराउंडर दासुन शनाका ऑक्शन के दौरान 50 लाख के बेस प्राइस पर भी अनसोल्ड रहे थे, लेकिन अब इस अनुभवी खिलाड़ी को अचानक आईपीएल में मौका मिला है। जी हां, गुजरात टाइटंस ने केन विलियमसन के इंजर्ड होने के बाद अब दासुन शनाका को उनके बेस प्राइस पर साइन कर लिया है। शनाका ने अब तक 181 टी-20 मैच खेले हैं,जिसमें 141.94 की स्ट्राइक रेट से 3702 रन बनाए हैं और 8.8 की इकॉनमी से 59 विकेट लिए हैं।