ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ तीसरे वनडे में टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, देखें प्लेइंग इलेवन (Image Source: IANS)
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ तीसरे और निर्णायक वनडे में बुधवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।स्मिथ ने कहा कि विकेट दिखने में ड्राई है और वह पहले बल्लेबाजी कर के बड़ा टोटल खड़ा करने का प्रयास करेंगे। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वह टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी ही करते क्योंकि पिच स्पिनर्स के लिए मददगार नजर आ रही है।
ऑस्ट्रेलिया ने टीम में दो बदलाव किए हैं एलिस और ग्रीन आज का मुकाबला नहीं खेल रहे हैं उनकी जगह पर वॉर्नर और एगर टीम में शामिल किए गए हैं। भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं :