सौरव गांगुली के BCCI अध्यक्ष बनते ही इन युवा खिलाड़ियों की खुलेगी किस्मत, हो सकते हैं टीम इंडिया में शामिल !
15 अक्टूबर। भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक सौरभ गांगुली की भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का अगला अध्यक्ष बनना तय है। नामांकन भरने के बाद गांगुली ने यहां संवादादताओं से कहा कि पिछले तीन साल के बीसीसीआई...
अभिमन्यु इश्वरण
घरेलू क्रिकेट के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज अभिमन्यु इश्वरण प्रतिभा के धनी है लेकिन अबतक भारतीय टीम में मौका नहीं मिला है। रणजी ट्रॉफी के 2018-2019 सीजन में अभिमन्यु का औसत 95.66 का रहा था।
इस लाजवाब औसत के साथ उन्होंने 6 मैचों की 11 पारियों में 861 रन बनाए। जिसमें 3 शतक और 3 अर्द्धशतक भी शामिल हैं।
Trending
इतना ही नहीं अभिमन्यु इश्वरण ने सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कमाल की बल्लेबाजी की और 11 मैचों में 41.37 की औसत से 331 रन बनाए और इसमें 1 शतक और एक अर्द्धशतक भी शामिल है। सितंबर 1995 में देहरादून में जन्मे अभिमन्यु इश्वरण घरेलू क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे हैं। उम्मीद है कि इस प्रतिभाशाली बल्लेबाज के दरवाजे अब भारतीय क्रिकेट में भी खुलेंगे।