IPL 2021: डेविड वॉर्नर 10 हजारी बनने की दहलीज पर, चेन्नई के खिलाफ तोड़ सकते हैं पोलार्ड-मलिक का रिकॉर्ड
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बुधवार (28 अप्रैल) को दिल्ली में होने वाले आईपीएल 2021 के मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर के पास एक खास रिकॉर्ड बनाने काम मौका होगा। वॉर्नर ने अपने टी-20 करियर में खेले...
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बुधवार (28 अप्रैल) को दिल्ली में होने वाले आईपीएल 2021 के मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर के पास एक खास रिकॉर्ड बनाने काम मौका होगा। वॉर्नर ने अपने टी-20 करियर में खेले गए 303 मैचों की 302 पारियों में 37.72 की औसत से 9960 रन बनाए हैं। इस मुकाबले में 40 रन बनाते ही वॉर्नर टी-20 में अपने 10000 रन पूरे कर लेंगे।
टी-20 के इतिहास में सिर्फ तीन खिलाड़ी 10000 रन का आंकड़ा छूने में सफल रहे हैं। जिसमें क्रिस गेल, कीरोन पोलार्ड औऱ शोएब मलिक का नाम शामिल है। गेल के नाम 13839 रन, पोलार्ड के नाम 10694 रन और मलिक के नम 10488 रन दर्ज हैं।
Trending
गेल (285 पारी) के बाद वॉर्नर सबसे तेजी से 10000 टी-20 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।
हालांकि इस सीजन पहले पांच मैच में वॉर्नर उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं, जिसके लिए वह जाने जाते हैं। 5 मैच में सनराइजर्स के कप्तान ने 27.20 की औसत से सिर्फ 136 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक शामिल हैं।
बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद पांच मैच में सिर्फ एक जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे बनी हुई है।