टीम इंडिया के 5 दिग्गज खिलाड़ी जिन्होंने नहीं खेला है एक भी वर्ल्ड कप, लिस्ट में चौंकाने वाले नाम
क्रिकेट के खेल में वर्ल्ड कप सबसे बड़ा इवेंट होता है जिसमें और इसका हिस्सा होना बहुत बड़ी बात होती हैं। बहुत से ऐसे खिलाड़ी हुए जिन्होंने वनडे और टेस्ट मैचों में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन कभी भी वो
चेतेश्वर पुजारा
Trending
वर्ल्ड क्रिकेट में चेतेश्वर पुजारा की गिनती बेहतरीन तकनीकी बल्लेबाजों में होती हैं। खेल पर फोकस और लाजवाब मानसिक दृढ़ता होने से पुजारा टेस्ट क्रिकेट में ज्यादा सफल है। दूसरी तरफ कहीं ना कहीं धीमी बल्लेबाजी के कारण वो कभी भी लिमिटेड ओवर के खेल में अपनी जगह नहीं बना पाए। हैरानी की बात यह है कि पुजारा साल 2006 में हुए अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड में 116 की बेहतरीन औसत से 346 रन बनाते हुए उस टूर्नामेंट के सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। पुजारा अपना इंटरनेशनल डेब्यू करने के बाद कुछ मौकों पर भारत के लिए वनडे मैचों में ओपनिंग करते हुए नजर आए लेकिन वो ज्यादा सफल नहीं हुए। वनडे में मौका मिलने के बावजूद लगातार फेल होते रहने के कारण ही शायद चयनकर्ताओं ने पुजारा को वर्ल्ड कप का हिस्सा बनाने के बारे में नहीं सोचा।