4, 6, 6, 4: James Vince ने उड़ाए मैक्सवेल के तोते, छक्के चौके की बौछार करके ओवर मे खूब तोड़ा, देखें Video
सिडनी सिक्सर्स के सलामी बल्लेबाज जेम्स विंस ने बिग बैश लीग 2024-25 के 11वें मैच में मेलबर्न स्टार्स के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल के एक ओवर में 4, 6, 6, 4 जड़ दिए।
सिडनी सिक्सर्स (Sydney Sixers) के सलामी बल्लेबाज जेम्स विंस (James Vince) ने बिग बैश लीग 2024-25 (Big Bash League 2024-25) के 11वें मैच में मेलबर्न स्टार्स के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल के एक ओवर में 4, 6, 6, 4 जड़ दिए। विंस ने इस मैच में नाबाद शतकीय पारी खेलते हुए अपनी टीम को 8 विकेट से शानदार जीत दिलाई।
पारी का 15वां ओवर करने आये मैक्सवेल ने तीसरी गेंद विंस को मिडिल और लेग स्टंप की ओर डाली। विन्स ने इस गेंद पर स्वीप शॉट खेलना चाहा लेकिन गेंद बल्ले का ऊपरी किनारा लेते हुए थर्ड मैन पर चार रन के लिए चली गयी। इसके बाद मैक्सवेल ने चौथी गेंद ऑफ स्टंप के बाहर डाली। विंस ने इस गेंद पर रूम बनाते हुए ऑफ साइड पर एक शानदार छक्का जड़ दिया।
Trending
4. 6. 6. 4.
— KFC Big Bash League (@BBL) December 26, 2024
James Vince is taking Glenn Maxwell to all parts of the SCG! #BBL14 pic.twitter.com/obxFo8uVgH
मैक्सवेल की 5वीं गेंद पर विंस ने लॉन्ग ऑफ के ऊपर से छक्का मार दिया। विंस ने मैक्सवेल के इस ओवर की आखिरी गेंद पर एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से छक्का मार दिया। इस ओवर में 20 रन बनाये। वहीं शुरूआती दो गेंदों पर जॉर्डन सिल्क ने चौका और सिंगल लेकर 5 रन लूट लिए। ऐसे में मैक्सवेल के इस ओवर में 25 रन आये।
मैच की बात करें तो मेलबर्न स्टार्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 194 रन का स्कोर बनाया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 68(29) रन बेन डकेट ने बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने 10 चौके और 2 छक्के लगाए। उनके अलावा मैक्सवेल ने 17 गेंद में 2 चौको और 3 छक्कों की मदद से 32 रन की पारी खेली। जैक्सन बर्ड ने सिडनी की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। 2-2 विकेट बेन द्वारशुइस और टोड मर्फी ने हासिल किये। अकील होसेन और हेडन केर ने एक-एक विकेट अपनी झोली में डाला।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
सिडनी सिक्सर्स ने 18.1 ओवर में 2 विकेट खोकर और 198 रन बनाकर मैच जीत लिया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन विंस ने बनाये। उन्होंने 58 गेंद में 12 चौको और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 101 रन की शतकीय पारी खेली। जोश फिलिप ने 23 गेंद में 4 चौको और 2 छक्कों की मदद से 42 रन की पारी खेली। स्टार्स की तरफ से टॉम करन और उसामा मीर को मिला।