James vince
ILT20: जेम्स विंस के तूफान में उड़ी MI, पोलार्ड-राशिद खान-बोल्ट-ब्रावो के होने के बावजूद फाइनल से बाहर
International League T20, 2023: इंटरनेशनल लीग टी20 क्वालीफायर 2 मुकाबले में कीरोन पोलार्ड की टीम राशिद खान, ट्रेंट बोल्ड, ड्वेन ब्रावो और निकोलस पूरन जैसे शानदार खिलाड़ियों के होने के बावजूद हारकर फाइनल की रेस से बाहर हो गई है। क्रिस लिन की टीम Gulf Giants ने 4 विकेट से MI Emirates को करारी शिकस्त दी है।
गल्फ जायंट की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। 64 रन पर 4 विकेट गंवाने के बाद MI Emirates की टीम को कप्तान कीरोन पोलार्ड का सहारा मिला। नंबर 6 पर बैटिंग करते हुए पोलार्ड ने कप्तानी पारी खेली और 35 गेंदों पर नाबाद 57 रन बनाए। इस पारी के दौरान उनके बल्ले से 3 चौके और 4 छक्के निकले।