James Vince Record: द हंड्रेड 2025 टूर्नामेंट (The Hundred 2025) का सातवां मुकाबला द रोज़ बाउल, साउथेम्प्टन में खेला जाएगा जहां सदर्न ब्रेव (Southern Brave) के कप्तान जेम्स विंस (James Vince) बर्मिंघम फीनिक्स (Birmingham Phoenix) के खिलाफ अपने बैट से धमाल मचाकर इतिहास रच सकते हैं। गौरतलब है कि इस मुकाबले में जेम्स विंस के पास फिल साल्ट (Phil Salt) का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है।
सबसे पहले ये जान लीजिए कि जेम्स विंस द हंड्रेड टूर्नामेंट के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 37 मैचों की 35 इनिंग में 32.86 की औसत और लगभग 140 की स्ट्राइक रेट से 986 रन बनाते हुए ये कारनामा किया है।
यहां से अगर जेम्स विंस बर्मिंघम फीनिक्स के खिलाफ अर्धशतक जड़ते हुए 51 रनों की पारी खेलते हैं तो वो द हंड्रेड में अपने 1037 रन पूरे कर लेंगे और इस टूर्नामेंट में फिल साल्ट को पछाड़ते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। गौरतलब है कि वो इस मुकाबले में 14 रन बनाते हुए द हंड्रेड में अपने 1000 पूरे करेंगे और ऐसा करने वाले इस टूर्नामेंट के सिर्फ दूसरे खिलाड़ी होंगे।