इंटरनेशनल लीग टी20, 2024 ( International League T20, 2024) के क्वालीफायर 2 में दुबई कैपिटल्स (Dubai Capitals) ने गल्फ जायंट्स (Gulf Giants) को 9 विकेट से हराते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया। फाइनल में उनका मुकाबला 17 फरवरी को MI एमिरेट्स से होगा। क्वालीफायर 2 में दुबई के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए टीम को फाइनल में पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
गल्फ जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 138 रन स्कोरबोर्ड पर टांगे। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान जेम्स विंस ने बनाये। उन्होंने 53 गेंद में 4 चौको और 2 छक्कों की मदद से 58 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा क्रिस जॉर्डन 29 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से 30 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं उस्मान खान ने 11 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 21 रन का योगदान दिया। स्कॉट कुगलेइजन, ओली स्टोन, हैदर अली, जेसन होल्डर और सिकंदर रज़ा ने एक-एक विकेट लिया।
दुबई कैपिटल्स ने लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच को 15.5 ओवरों में एक विकेट खोकर और 139 रन बनाकर जीत लिया। दुबई कैपिटल्स की तरफ से सबसे ज्यादा रन ल्यूस डु प्लॉय ने बनाये। उन्होंने 40 गेंद में 5 चौको और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 63 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इम्पैक्ट प्लेयर टॉम बैंटन ने 38 गेंद में 4 चौको की मदद से 38 रन की पारी खेली। प्लॉय और टॉम ने पहले विकेट के लिए 98 (68) रन की साझेदारी करते हुए टीम को बेहतरीन शुरुआत दी। टॉम एबेल 18 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 20 रन बनाकर नाबाद रहे। गल्फ की तरफ से एकमात्र विकेट लियाम डॉसन लेने में सफल। रहे