Sonny Baker Fiery Ball Video: 22 वर्षीय सन्नी बेकर (Sonny Baker) ने बीते बुधवार, 06 अगस्त को द हंड्रेड 2025 टूर्नामेंट (The Hundred 2025) के दूसरे मुकाबले में शानदार गेंदबाज़ी की और मैनचेस्टर ओरिजिनल्स (Manchester Originals) के लिए 20 बॉल में 26 रन देकर 2 विकेट झटके। गौरतलब है कि इसी बीच सन्नी ने एक बेहद ही तेज तर्रार गेंद से खुद से 12 साल बड़े जेम्स विंस (James Vince) को क्लीन बोल्ड किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल, ये पूरा नज़ारा सदर्न ब्रेव की इनिंग की 15वीं गेंद पर देखने को मिला। यहां सन्नी बेकर ने 81mph की रफ्तार से स्टंप्स को टारगेट करते हुए एक फुलर गेंद डिलीवर किया था जो कि पिच से टकराने के बाद तेजी से बैटर की तरफ पहुंचा।
यहां जेम्स विंस अपने लिए जगह बनाकर एक बड़ा शॉट खेलना चाहते थे जिसकी कोशिश में ही वो सन्नी बेकर की गेंद की रफ्तार से चकमा खा गए और बुरी तरह क्लीन बोल्ड हो बैठे। द हंड्रेड ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से इस घटना का वीडियो साझा किया है जिसे आप नीचे देख सकते हो।