Phil Salt Record: द हंड्रेड 2025 टूर्नामेंट (The Hundred 2025) का दूसरा मुकाबला बीते बुधवार, 06 अगस्त को मैनचेस्टर ओरिजिनल्स (Manchester Originals) और सदर्न ब्रेव (Southern Brave) के बीच ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट स्टेडियम, मैनचेस्टर में खेला जाएगा था जहां मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के कप्तान फिल साल्ट (Phil Salt) ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलते हुए इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि उन्होंने जेम्स विंस (James Vince) का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। सबसे पहले ये जान लीजिए कि इस मुकाबले में फिल साल्ट ने मैनचेस्टर के लिए ओपनिंग करते हुए 41 बॉल पर 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 60 रनों की कमाल की पारी खेली। इसी के साथ अब फिल साल्ट द हंड्रेड टूर्नामेंट में जेम्स विंस को पछाड़ते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
फिल साल्ट ने द हंड्रेड टूर्नामेंट में 36 मैचों में 28.42 की औसत और 157.93 की स्ट्राइक रेट से 995 रन बनाते हुए ये कारनामा किया। बात करें अगर जेम्स विंस की तो उन्होंने इस टूर्नामेंट में 37 मैचों की 35 इनिंग में 32.86 की औसत और लगभग 140 की स्ट्राइक रेट से 986 रन बनाए हैं।