Advertisement
Advertisement
Advertisement

Catch of the tournament: जेम्स विंस ने बदली कहानी, करिश्माई कैच पकड़कर तोड़ दिया बल्लेबाज़ का गुरूर- देखें VIDEO

जेम्स विंस ने ILT20 में एक शानदार कैच पकड़ा है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat February 07, 2023 • 15:52 PM
Cricket Image for Catch of the tournament: जेम्स विंस ने बदली कहानी, करिश्माई कैच पकड़कर तोड़ दिया ब
Cricket Image for Catch of the tournament: जेम्स विंस ने बदली कहानी, करिश्माई कैच पकड़कर तोड़ दिया ब (James Vince catch)
Advertisement

James Vince catch: ILT20 लीग का 30वां मुकाबला शारजाह वारियर्स और गल्फ जायंट्स के बीच सोमवार (6 फरवरी) को खेला गया था जिसे जायंट्स की टीम ने 7 विकेट से जीतकर अपने नाम किया। इस मैच के दौरान गल्फ जायंट्स के कप्तान जेम्स विंस ने करिश्माई कैच पकड़ा जिसने गल्फ जायंट्स की जीत की कहानी लिखी। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

छूटने नहीं दिया गिरता कैच: विंस का यह कैच शारजाह वारियर्स की इनिंग के 5वें ओवर में देखने को मिला। मैदान पर टॉम कोहलर-कैडमोर (Tom Kohler-Cadmore) बल्लेबाज़ी कर रहे थे। यह दाएं हाथ का खिलाड़ी तबाही मचा रहा था। HELM के ओवर की शुरुआती चार गेंद पर कोहलर-कैडमोर तीन चौके और एक छक्का जड़कर 18 रन लूट चुके थे।

Trending


कोहलर-कैडमोर एक के बाद एक बड़े शॉट्स लगाने के मूड में थे, लेकिन यहां HELM में उन्हें अपनी पांचवीं गेंद पर फंसा लिया। कैडमोर ने गेंद को मिस टाइम किया था, जिसके बाद गेंद हवा में ऊंची गई। यहां जेम्स विंस स्क्रीन पर आए। यह खिलाड़ी उल्टा भागकर कैच पकड़ने की कोशिश कर रहा था और इसी बीच वह गेंद तक पहुंच गए। यहां गेंद उनके हाथ से टकराई, लेकिन हाथ से टकराकर उछल गई। इसी बीच विंस ने खुद को संभाला और छूटती कैच को गिरते-पड़ते अपने एक हाथ से लपक लिया।

कैडमोर का कैच इसलिए भी मायने रखता है क्योंकि कैडमोर लगातार बड़े शाट्स लगाकर अपनी टीम के लिए रन बटोर रहे थे। गौरतलब है कि कैडमोर का विकेट गिरने के बाद शारजाह की टीम खुद को संभाल नहीं सकी और गल्फ जायंट्स ने एक के बाद एक उनकी सभी दस विकेट गिरा दिये। शारजाह की टीम 20 ओवर भी नहीं खेल सकी और महज 18.3 ओवर में 107 रन बनाकर सिमट गई। इसके बाद गल्फ जायंट्स ने 16.3 ओवर में 108 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। 


Cricket Scorecard

Advertisement