टीम इंडिया के 5 दिग्गज खिलाड़ी जिन्होंने नहीं खेला है एक भी वर्ल्ड कप, लिस्ट में चौंकाने वाले नाम
क्रिकेट के खेल में वर्ल्ड कप सबसे बड़ा इवेंट होता है जिसमें और इसका हिस्सा होना बहुत बड़ी बात होती हैं। बहुत से ऐसे खिलाड़ी हुए जिन्होंने वनडे और टेस्ट मैचों में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन कभी भी वो
इशांत शर्मा
Trending
भारत के लंबे तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने जब भारत के लिए डेब्यू किया तब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्होंने अपनी तेज गति की गेंदबाजी से सबको बखूबी प्रभावित किया। इशांत में वो काबिलियत है कि वो गेंद को हवा में दोनों तरफ स्विंग करवा सकते है शायद इसलिए पिछले कुछ सालों में भारत को विदेशी सरजमीं पर मिली टेस्ट मैच जीतों में ईशांत का अहम हाथ रहा हैं। हालांकि लगातार चोटों से ग्रसित होने तथा वनडे में साधारण गेंदबाजी प्रदर्शन के कारण वो लिमिटेड ओवर के मैचों से दूर हो गए। एक अनुभवी गेंदबाज होने के कारण चयनकर्ताओं ने उन्हें चुना 2015 वर्ल्ड कप के लिए टीम में लिया लेकिन एक बार फिर वो चोट से ग्रसित हो गए और वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में खेलने का उनका सपना टूट गया।