Advertisement

ये पांच दिग्गज खिलाड़ी आईपीएल 2018 में अपनी ही टीम पर बन गए हैं बोझ, जानिए

24 अप्रैल, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)।  आईपीएल 2018 का रोमांच अब अपने चरम पर पहुंच चुका है। हर मैच काफी रोमांच से भरा वाला हो रहा है। क्रिकेट फैन्स के लिए रोमांच के सागर में गोते लगाने का भरपूर मौका मिल रहा

Advertisement
आईपीएल 2018
आईपीएल 2018 ()
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Apr 24, 2018 • 03:13 PM

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
April 24, 2018 • 03:13 PM

युवराज सिंह (किंग्स इलेवन पंजाब)
एक बार फिर युवी का परफॉर्मेंस आईपीएल में कोई खास अबकतक नहीं रहा है। आईपीएल 2018 के शुरूआत से पहले युवी ने अभ्यास मैच में शतक जमाकर फैन्स के अंदर उम्मीद जगाई थी कि आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी का जौहर दिखाएगें लेकिन अबतक युवी का बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा है।

Trending

युवराज सिंह ने अबतक 4 पारियां खेली है और केवल 50 रन ही बना पाए हैं। युवराज सिंह का संघर्ष करना किंग्स इलेवन के लिए काफी महंगा साबित हो रहा है। आईपीएल के इतिहास में युवराज सिंह का बेस्ट सीजन 2014 का रहा था जब युवी आरसीबी की  टीम का हिस्सा थे। युवराज सिंह ने साल 2014 में 376 रन बनाए थे।

Advertisement


Advertisement