ये पांच दिग्गज खिलाड़ी आईपीएल 2018 में अपनी ही टीम पर बन गए हैं बोझ, जानिए
24 अप्रैल, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। आईपीएल 2018 का रोमांच अब अपने चरम पर पहुंच चुका है। हर मैच काफी रोमांच से भरा वाला हो रहा है। क्रिकेट फैन्स के लिए रोमांच के सागर में गोते लगाने का भरपूर मौका मिल रहा
युवराज सिंह (किंग्स इलेवन पंजाब)
एक बार फिर युवी का परफॉर्मेंस आईपीएल में कोई खास अबकतक नहीं रहा है। आईपीएल 2018 के शुरूआत से पहले युवी ने अभ्यास मैच में शतक जमाकर फैन्स के अंदर उम्मीद जगाई थी कि आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी का जौहर दिखाएगें लेकिन अबतक युवी का बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा है।
Trending
Yuvraj's best IPL season in terms of runs is 2014 for RCB when he scored 376 runs for them. That is two runs more than what Raina managed in his worst season (374 in 2015). #DDvKXIP
— Deepu Narayanan (@deeputalks) April 23, 2018
युवराज सिंह ने अबतक 4 पारियां खेली है और केवल 50 रन ही बना पाए हैं। युवराज सिंह का संघर्ष करना किंग्स इलेवन के लिए काफी महंगा साबित हो रहा है। आईपीएल के इतिहास में युवराज सिंह का बेस्ट सीजन 2014 का रहा था जब युवी आरसीबी की टीम का हिस्सा थे। युवराज सिंह ने साल 2014 में 376 रन बनाए थे।