ये पांच दिग्गज खिलाड़ी आईपीएल 2018 में अपनी ही टीम पर बन गए हैं बोझ, जानिए
24 अप्रैल, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। आईपीएल 2018 का रोमांच अब अपने चरम पर पहुंच चुका है। हर मैच काफी रोमांच से भरा वाला हो रहा है। क्रिकेट फैन्स के लिए रोमांच के सागर में गोते लगाने का भरपूर मौका मिल रहा
ग्लेन मैक्सवेल (दिल्ली डेयरडेविल्स)
ग्लेन मैक्सवेल आईपीएल 2018 में भी लगातार फ्लॉप हो रहे हैं। दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने आईपीएल ऑक्शन में 9 करोड़ रूपये में खरीदकर टीम में शामिल किया गया था। लेकिन अबतक ग्लेन मैक्सवेल अपनी टीम के लिए कुछ नहीं कर सके है। मैक्सवेल ने अबतक 5 मैच में केवल 93 रन ही बना पाए हैं।
Trending
मैक्सवेल से दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम को काफी उम्मीद है यही कारण है कि किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 23 अप्रैल को खेले गए मैच में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया था। लेकिन स्थिती को संभालने के बजाय मैक्सवेल ने दिल्ली डेयरडेविल्स की मुश्किलों को और बढ़ा दिया। आपको याद हो कि पिछले आईपीएल में मैक्सवेल किंग्स इलेवन पंजाब की टीम का हिस्सा थे। वहां पर भी मैक्सवेल ने यही गलतियां लगातार करी थी जिसके बाद टीम के मेंटॉर सहवाग काफी खफा हो गए थे और फिर इस बार के आईपीएल में उन्होंने मैक्सवेल की तरफ देखा तक नहीं।