क्या Yashasvi Jaiswal रच पाएंगे इतिहास? MCG में इतने रन बनाकर तोड़ सकते हैं Joe Root और Kusal Mendis (Yashasvi Jaiswal)
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS Test) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (BGT 2024-25) का चौथा टेस्ट मुकाबला गुरुवार, 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। इस मुकाबले के दौरान टीम इंडिया के यंग सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) कुछ खास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।
साल 2024 में टेस्ट इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन
यशस्वी ने साल 2024 में 14 टेस्ट की 27 इनिंग में टीम इंडिया के लिए 52.48 की औसत से 1312 रन ठोक हैं। इस साल वो टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में फिलहाल नंबर-2 पर मौजूद हैं, लेकिन वो साल का अंत नंबर-1 पर पहुंचकर भी कर सकते हैं।