रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी की तारीफ कर रही है विरोधी टीम, कहा इन दोनों के चलते ही हारी न्यूजीलैंड !
29 जनवरी। कप्तान केन विलियम्सन (95) के करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी के बावजूद यहां सेडन पार्क मैदान न्यूजीलैंड और भारत के बीच खेला गया तीसरा टी-20 मैच टाई हो गया और सुपर ओवर में चला गया, जहां भारत ने रोमांचक जीत
29 जनवरी। कप्तान केन विलियम्सन (95) के करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी के बावजूद यहां सेडन पार्क मैदान न्यूजीलैंड और भारत के बीच खेला गया तीसरा टी-20 मैच टाई हो गया और सुपर ओवर में चला गया, जहां भारत ने रोमांचक जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही भारत ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।
सुपर ओवर में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 17 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 18 रनों का लक्ष्य दिया। भारत ने आखिरी गेंद पर रोहित शर्मा के छक्के की बदौलत जीत दर्ज की। भारत ने पहली बार न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज जीती है।
Trending
इससे पहले, भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 179 रनों का स्कोर बनाया। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम भी निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 179 रन ही बना सकी और मैच टाई हो गया। भारत का टी-20 में यह दूसरा टाई है। इससे पहले भारत ने 2007 टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ टाई खेला था।
न्यूजीलैंड को मिली सुपरओवर में हार के बाद कीवी टीम के ट्विटर अकाउंट पर मोहम्मद शमी और रोहित शर्मा की फोटो पोस्ट की गई है और साथ ही दोनों को ही मैच का हीरों बताया है।
A big night for these two at Seddon Park. Shami defending in the final regulation over before Sharma hit the winning Super Over runs. #NZvIND pic.twitter.com/0WWuH2LwLp
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) January 29, 2020
गौरतलब है कि मोहम्मद शमी ने ही आखिरी ओवर में केन विलियमसन और रॉस टेलर को आउट कर मैच टाई कराया था और साथ ही रोहित ने सुपर ओवर में आखिरी 2 गेंद पर 2 छक्का जमाकर भारत को शानदार जीत दिलाई थी।