इंग्लैंड की लोकप्रिय क्रिकेट लीग द हंड्रेड का आगाज़ हो चुका है। हालांकि, पहले ही मैच में फैंस को एक गज़ब का नजारा देखने को मिला जब एक लोमड़ी की वजह से मैच को रोकना पड़ा। क्रिकेट के इतिहास में वैसे तो कई बार अलग-अलग वजहों से मैच रोके गए हैं लेकिन एक लोमड़ी की मैदान पर एंट्री शायद पहली बार थी जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया।
ये नज़ारा लंदन स्पिरिट और ओवल इनविंसिबल्स के बीच खेले गए टूर्नामेंट के पहले मैच के दौरान देखने को मिला। ये घटना तब हुई जब इनविंसिबल्स जीत के लिए लक्ष्य का पीछा करने की कोशिश कर रही थी और स्पिरिट के तेज़ गेंदबाज़ डैनियल वॉरॉल गेंद डालने ही वाले थे। अचानक गेंद डालने से पहले लोमड़ी के इस हस्तक्षेप ने कमेंटेटर इयोन मॉर्गन और स्टुअर्ट ब्रॉड को भी हैरान कर दिया।
लोमड़ी ने लगभग एक मिनट तक मैदान के अंदर दौड़ लगाई और इस दौरान हर कोई यही सोच रहा था कि इस लोमड़ी को मैदान से बाहर कैसे निकाला जाए लेकिन शुक्र है कि लोमड़ी खुद ही मैदान से बाहर निकल गई और लॉर्ड्स में दर्शकों ने ज़ोरदार जयकारे लगाए। इस घटना का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।