Advertisement

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड खिलाड़ियों ने लंदन हमले में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि

लंदन, 6 जून | लंदन में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों को चैम्पियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में मंगलवार को न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीमों के बीच खेले जा रहे मैच के दौरान एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma June 06, 2017 • 16:31 PM
न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड
न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड ()
Advertisement

लंदन, 6 जून | लंदन में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों को चैम्पियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में मंगलवार को न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीमों के बीच खेले जा रहे मैच के दौरान एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच सातवें ओवर का मैच चल रहा था, जब अंपायरों ने मैच को बीच में रोककर सभी से एक मिनट का मौन रख लंदन हमलों के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के लिए कहा।  लाइव स्कोर

दोनों टीमों के खिलाड़ियों सहित स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने अपनी सीटों से खड़े होकर एक मिनट का मौन रख घटना में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। 

Trending


PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

पिछले सप्ताह शनिवार को दो अलग-अलग जगहों पर आतंकवादी हमले हुए थे, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई और 48 लोग घायल हो गए।  इसमें एक हमला लंदन ब्रिज पर हुआ, जहां एक वैन ने कई लोगों को कुचल दिया। यह वैन लोगों को कुचलते हुए बोर बाजार की तरफ बढ़ी, जहां वैन से तीन लोग उतरे और उन्होंने रेस्तरां में लोगों पर चाकू से हमला करना शुरू कर दिया।

PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने लंदन में हुए हमलों की जिम्मेदारी ली है। आईएस के आतंकियों ने लंदन ब्रिज पर लोगों को वाहन से कुचला और बाद में चाकू से पैदल यात्रियों पर हमले किए, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हमलावरों को मार गिराया।  PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

इस मामले पर ब्रिटेन की पुलिस का कहना है कि हमले के बाद अभी तक 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS