Advertisement

आकाश चोपड़ा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट के लिए चुनी भारत की प्लेइंग इलेवन, डेब्यू के लिए इस खिलाड़ी को चुना

पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 25 नवंबर से कानपुर

Advertisement
Cricket Image for आकाश चोपड़ा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट के लिए चुनी भारत की प्लेइंग इलेवन,
Cricket Image for आकाश चोपड़ा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट के लिए चुनी भारत की प्लेइंग इलेवन, (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 24, 2021 • 01:18 PM

पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 25 नवंबर से कानपुर में शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन चुनी है। रोहित शर्मा, ऋषभ पंत,जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को इस सीरीज में आराम दिया गया है वहीं कप्तान विराट कोहली पहले टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं होंगे। ओपनिंग बल्लेबाज केएल राहुल चोट के कारण बाहर हो चुके हैं। स्टार खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी के बावजूद चोपड़ा ने 5 स्पेशलिस्ट बल्लेबाज चुने हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 24, 2021 • 01:18 PM

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

Trending

चोपड़ा ने अपने यूट्यूब वीडियो में चुनी गई इस टीम में ओपनिंग के लिए मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल को,इसके बाद नंबर 3 पर चेतेश्वर पुजारा, नंबर 4 पर कप्तान अजिंक्य रहाणे और नंबर 5 पर श्रेयस अय्यर को चुना है। अगर अय्यर खेलते है तो ये उनका डेब्यू टेस्ट होगा।

नंबर 6 पर ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा, नंबर सात पर विकेटकीपर रिद्धिमान साहा। इसके बाद रविचंद्रन अश्विन के साथ अक्षर पटेल को चुना है, जो गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में भी कमाल कर सकते हैं। अश्विन और पटेल ने साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ हुई सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लिए थे। 

तेज गेंदबाजी में चोपड़ा ने उमेश यादव और मोहम्मद सिराज को चुना है। उनके अनुसार यह दोनों अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा से बेहतर रिवर्स स्विंग डालते हैं।

आकाश चोपड़ा द्वारा चुनी गई भारत की प्लेइंग इलेवन

मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज

Advertisement

Advertisement