Advertisement

'17वां ओवर गीली बॉल से रवि बिश्नोई को दे दिया' आकाश चोपड़ा ने उठाए केएल राहुल की कप्तानी पर सवाल, देखें VIDEO

आईपीएल में लखनऊ की शुरुआत गुजरात से मिली हार के साथ हुई है, जिसके बाद अब एक बार फिर केएल राहुल की कप्तानी पर सवाल उठने लगे हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat March 29, 2022 • 12:56 PM
Cricket Image for '17वां ओवर गीली बॉल से रवि बिश्नोई को दे दिया' आकाश चोपड़ा ने उठाए केएल राहुल की क
Cricket Image for '17वां ओवर गीली बॉल से रवि बिश्नोई को दे दिया' आकाश चोपड़ा ने उठाए केएल राहुल की क (Image Source: Google)
Advertisement

आईपीएल में Lucknow Super Giants की टीम को सीज़न के पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा है। सोमवार को Hardik Pandya की कप्तानी वाली Gujarat Titans की टीम ने उन्हें 5 विकेट से मात दी है। जिसके बाद अब एक बार फिर KL Rahul की कप्तानी पर सवाल उठने लगे हैं। इसी बीच मशहूर कमेंटेटर Aakash Chopra ने भी राहुल की खराब कप्तानी पर सवाल करते हुए है और अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया है। 

गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले गए मैच में भले ही लखनऊ की टीम को हार मिली हो, लेकिन मैच के दौरान एक मोड़ ऐसा भी आया था जब मैदान पर गुजरात टाइटंस के लिए दो नए बैटर बल्लेबाज़ी कर रहे थे। उस दौरान गुजरात की टीम को जीत के लिए आखिरी 5 ओवरों में 68 रनों की दरकार थी, लेकिन इसके बाद केएल राहुल ने लगातार ही ऐसे डिसिज़न लिए जिसका खामियाजा टीम को हार के तौर पर चुकाना पड़ा। यहीं वज़ह है अब आकाश चोपड़ा ने केएल राहुल के फैसलों पर सवाल किया है।

Trending


आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें उन्होंने केएल राहुल की कप्तानी पर बातचीत करते हुए कहा, 'केएल राहुल की कप्तानी पर थोड़े सवालिया निशान उठते हैं क्योंकि लखनऊ के बेस्ट बॉलर दुष्मंता चमीरा का एक ओवर बचा था। उन्होंने अपने शुरुआती दो ओवरों में दो विकेट हासिल किए थे और उन्होंने सिर्फ 3 ही ओवर किए, चार नहीं। ' उन्होंने बात करते हुए आगे बोला, 'दीपक हुड्डा (स्पिनर) ने अपने ओवर में 22 रन दिए थे और तब केएल ने गीली बॉल से 17वां ओवर रवि बिश्नोई को दे दिया। वह ओवर फास्ट बॉलर को करना चाहिए था, क्योंकि 16वें ओवर में स्पिनर को 22 रन पड़ चुके थे। उस ओवर के लिए आप स्पिनर की तरह गए जो कि कैलकुलेशन एरर था।'

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

बता दें कि दीपक हुड्डा और रवि बिश्नोई ने गुजरात के खिलाफ 16वें और 17वें ओवर में कुल मिलाकर 39 रन लुटाए, जिसकी वज़ह से मैच लखनऊ की पकड़ से काफी दूर चला गया। यहीं वज़ह थी जिसके कारण अब आकाश चोपड़ा ने केएल राहुल की कप्तानी पर सवाल उठाया है। हालांकि अभी सीजन की शुरुआत हुई है और लखनऊ की टीम काफी मजबूत नज़र आ रही है, ऐसे में केएल राहुल के पास वापसी का मौका होगा।

ये भी पढ़े: SRH vs RR- : इन 11 खिलाड़ियों पर खेले दांव और ऐसे बनाए अपनी ड्रीम टीम


Cricket Scorecard

Advertisement