Lucknow super giants
टीम इंडिया का पूर्व क्रिकेटर बना लखनऊ सुपर जायंट्स का सहायक कोच, ऑस्ट्रेलिया टीम में निभाई है बड़ी भूमिका
Sridharan Sriram: भारत के पूर्व बाएं हाथ के स्पिनर श्रीधरन श्रीराम आगामी सीजन के लिए सहायक कोच के रूप में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) में शामिल हो गए हैं। फ्रेंचाइजी ने शनिवार को यह जानकारी दी। एलएसजी ने पहले एंडी फ्लावर की जगह जस्टिन लैंगर को अपना नया मुख्य कोच नियुक्त किया था।
फ्रेंचाइज़ी ने एक बयान में कहा,“श्रीराम की नियुक्ति लैंगर और वैश्विक संरक्षक गौतम गंभीर के नेतृत्व वाले सुपर जायंट्स के शानदार बैकरूम स्टाफ को पूरा करती है। विजय दहिया और प्रवीण तांबे क्रमशः सहायक कोच और स्पिन गेंदबाजी कोच के रूप में अपनी भूमिका में बने रहेंगे, जबकि मोर्ने मोर्कल और जोंटी रोड्स की दक्षिण अफ्रीकी जोड़ी टीम के गेंदबाजी कोच और क्षेत्ररक्षण कोच के रूप में बनी रहेगी।”